New Delhi, 10 नवंबर . टेस्ला के साइबरट्रक प्रोग्राम के हेड सिद्धांत अवस्थी ने इस्तीफ दे दिया है. वे करीब आठ वर्ष पहले एक इंटर्न के तौर पर कंपनी में शामिल हुए थे. यह जानकारी अवस्थी की ओर से एक social media पोस्ट में Monday को दी गई.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अवस्थी ने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा, “टेस्ला में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, हाल ही में इसे छोड़ने का फैसला किया है, जो कि मेरी जिंदगी के अब तक के सबसे कठिन फैसलों में से एक है. आठ साल पहले, जब मैंने यहां एक इंटर्न के तौर पर शुरुआत की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि मुझे साइबरट्रक प्रोग्राम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.”
उन्होंने आगे पोस्ट में एलन मस्क और सभी टेस्ला के लीडर्स (पूर्व और वर्तमान), मेंटर्स और सभी ग्राहकों का धन्यवाद किया.
अवस्थी ने बताया कि टेस्ला में अपने आठ वर्षों के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने मॉडल 3 को बेहतर बनाने, गीगा शंघाई पर काम करने, नए इलेक्ट्रॉनिक्स और वायरलेस आर्किटेक्चर विकसित करने और साइबरट्रक पर काम करने का मौका मिला.
उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि यह फैसला आसान नहीं था, तब जब आपके सामने ग्रोथ के इतने सारे अवसर मौजूद हो. टेस्ला की गाड़ियों काफी जटिल हैं, लेकिन उन्हें वह क्रेडिट नहीं मिलता है, जो मिलना चाहिए, लेकिन ये गाड़ियां लोगों की जिंदगी को बदलने में सफल रही हैं.
अवस्थी ने पोस्ट के अंत में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि टेस्ला अपने मिशन में जरूर कामयाब होगा और मैं अपनी जिंदगी के अगले अध्याय के लिए रोमांचित हूं.
टेस्ला India में भी कदम रख चुकी है, लेकिन कंपनी अब तक कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही है. बीते महीने कंपनी की बिक्री मजह 40 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की देश में संचयी बिक्री 104 यूनिट्स हो गई है.
–
एबीएस/
You may also like

'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' OTT रिलीज: अब घर में गूंजेगी खूंखार डायनासोर की दहाड़, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

आन बान शान के साथ 'त्रिशूल' अभ्यास खत्म, 30,000 जवान, 40 से अधिक विमान शामिल, सूख गई थी दुश्मन की हलक

China Rare Earths: चीन की पकड़ भारत पर कैसे हो रही मजबूत, 7 साल में ये स्पीड चौगुनी, कितनी बड़ी टेंशन?

Bihar Election Exit Poll: बिहार चुनाव 2025 में एग्जिट पोल पर निगाहें, 2020 वाला रिजल्ट भी जान लीजिए

नेपाल के मधेश में भड़की हिंसा, जनकपुरधाम के सीएम ऑफिस में जमकर हुई तोड़फोड़




