अगली ख़बर
Newszop

पुतिन से बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान, रूस से तेल खरीदने पर टैरिफ वाले विधेयक को रोकने की अपील

Send Push

न्यूयॉर्क, 17 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप जल्द रूस के President व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, इस मुलाकात से पहले President ट्रंप ने रूस के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को सुधारने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि वह रिपब्लिकन नेताओं से मॉस्को से तेल खरीदने वाले देशों पर कठोर दंड लगाने वाले विधेयक पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “सीनेट में रिपब्लिकन नेता जॉन थुन की ओर से प्रस्तावित 500 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ वाले विधेयक के लिए यह सही समय नहीं है.” उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं उनसे (जॉन थुन) और सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन से बात करूंगा और उन्हें इस बारे में बताऊंगा. हम सही निर्णय लेंगे, क्योंकि उन्हें यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन के साथ उनके राजनयिक संबंधों के बारे में पता नहीं था.”

अमेरिकी President ने व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करने के बाद यह बयान दिया. हालांकि, इससे पहले रिपब्लिकन नेता जॉन थुन ने कहा था कि रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले विधेयक पर आगे बढ़ने का समय आ गया है. बता दें कि यह President ट्रंप की ओर से India पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ से कई गुना ज्यादा है.

जॉन थुन ने बताया कि यह प्रस्तावित कानून सीनेटर लिंडसे ग्राहम के साथ मिलकर तैयार किया गया और इसे दोनों पार्टियों का समर्थन प्राप्त है.

लिंडसे ग्राहम के अनुसार, 84 सीनेटर और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के 100 सदस्य इस बिल के पक्ष में हैं.

प्रस्तावित विधेयक President ट्रंप को इसके कार्यान्वयन पर विवेकाधिकार देता है, लेकिन इसे सभी देशों पर समान रूप से लागू किया जाना था.

अगर ऐसा किया जाता, तो इसका वाशिंगटन की कूटनीति पर गंभीर प्रभाव पड़ता क्योंकि चीन और तुर्की की तरह यूरोपीय संघ भी रूस से ऊर्जा आयात करता है. यहां तक कि अमेरिका का खुद का रूस के साथ 5.2 अरब डॉलर का व्यापार था, जिसमें 2.4 अरब डॉलर का घाटा शामिल है.

बुडापेस्ट में अगले दो हफ्तों में व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “देखते हैं क्या होता है.”

उन्होंने कहा, “यह बैठक इतनी सकारात्मक हो सकती है कि हम शांति हासिल कर लें. हम शांति चाहते हैं.”

व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के बाद President ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए नई उम्मीद जताई. अगस्त में अलास्का में हुई उनकी शिखर वार्ता में कोई प्रगति न होने के बाद पुतिन और ट्रंप ने फिर से मिलने पर सहमति जताई थी.

गौरतलब है कि President ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर दंडात्मक शुल्क सिर्फ India पर लगाया है, जबकि अन्य देशों को इससे छूट दी गई. ट्रंप ने Wednesday को दावा किया था कि Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें भरोसा दिया है कि वह रूस से तेल की खरीद बंद कर देंगे.

हालांकि, India ने इस तरह की किसी बातचीत या आश्वासन की पुष्टि नहीं की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “मौजूदा अमेरिकी प्रशासन India के साथ ऊर्जा सहयोग को गहराई देने में रुचि रखता है और इस दिशा में बातचीत जारी है.”

डीसीएच/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें