रांची, 13 अक्टूबर . रांची Police और कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े अपराधियों के बीच Monday सुबह तुपुदाना-बालसिरिंग इलाके में मुठभेड़ हुई है. Police की जवाबी कार्रवाई में गिरोह से जुड़ा अपराधी आफताब गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मौके से दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रांची एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधी बालसिरिंग इलाके में किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने एक विशेष टीम गठित कर तुपुदाना क्षेत्र में भेजी. जैसे ही Police की टीम इलाके में पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आफताब को पैर में गोली लगी, जिसके बाद Police ने उसे पकड़ लिया. दो अन्य अपराधियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और हटिया डीएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. Police जांच में पता चला है कि घायल अपराधी आफताब एक हफ्ता पहले डोरंडा के कुसई कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी में भी शामिल था. उस घटना को शहर में दहशत फैलाने और स्थानीय कारोबारियों से रंगदारी वसूली के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था. Police का कहना है कि यह गिरोह सुजीत सिन्हा के इशारे पर बिल्डरों और व्यापारियों से रंगदारी वसूली के लिए लगातार दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है.
रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ रांची Police की कार्रवाई जारी रहेगी. उनके पास दो ऑप्शन है या तो आत्मसमर्पण कर दें या नहीं तो Police की गोली खाने को तैयार रहें.
इसके पहले 10 अक्टूबर को भी खलारी थाना क्षेत्र में Police और राहुल दुबे गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में Police की गोली से गैंग के दो सदस्य साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हुए थे, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था. Police ने वहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए थे.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली