तिरुवनंतपुरम, 3 नवंबर . केरल में एक चलती ट्रेन से 19 वर्षीय युवती को धक्का देकर बाहर फेंक दिया गया. घटना के बाद युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ने युवती की सहेली पर भी हमला किया, लेकिन वह दरवाजा पकड़कर बच गई. Police ने नशे की हालत में धुत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना Sunday रात की है, जब अलुवा से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल Express Train वर्कला और कडक्कवूर स्टेशन के बीच अयंती पुल के पास पहुंची. पलोडे निवासी 19 वर्षीय युवती शौचालय से बाहर निकल रही थीं, तभी पनाचमूडु निवासी सुरेश कुमार (48) ने उन्हें अचानक धक्का दे दिया. पीड़िता ट्रेन से नीचे गिर गईं और उनके सिर व पेट में गंभीर चोटें आईं.
वह अपनी सहेली के साथ यात्रा कर रही थीं. आरोपी सुरेश कुमार ने सहेली पर भी हमला किया और उसे भी धक्का देने की कोशिश की, लेकिन उसने ट्रेन का दरवाजा मजबूती से पकड़ लिया. अन्य यात्रियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अर्चना को ऊपर खींचकर बचा लिया. यात्रियों ने तत्काल रेलवे Police को सूचना दी.
थंपनूर रेलवे Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में सवार सुरेश कुमार को हिरासत में ले लिया. Police के अनुसार, सुरेश कुमार शराब के नशे में था और उसका व्यवहार असामान्य था. पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया. उसे Monday को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
दूसरी ओर, पीड़िता को ट्रेन से गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों ने ट्रैक पर खोजा. उन्हें गंभीर हालत में वर्कला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
चिकित्सकों के अनुसार, सोनू के सिर में गहरी चोट और पेट में आंतरिक क्षति हुई है, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और खतरा टल गया है.
–
एससीएच
You may also like

पश्चिम बंगाल में SIR शुरू मगर वोटरों में क्यों मची है 2002 की वोटर लिस्ट हासिल करने की आपाधापी

DDA Vacancy 2025 Last Date: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 1700+ पदों पर सरकारी नौकरी, नजदीक आई लास्ट डेट

बिहार: वायरल वीडियो के बाद ललन सिंह पर मुक़दमा दर्ज, अनंत सिंह के लिए कर रहे थे प्रचार

UPI in Malaysia: यूपीआई के 'नवरत्न' पूरे... अब इस एशियाई देश में शुरू हुई सर्विस, भारतीय यात्री आसानी से कर सकेंगे पेमेंट

Siddaramaiah And DK Shivkumar: कर्नाटक में खेल होगा!, सीएम सिद्धारामैया बोले- बिहार चुनाव के बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे; डीके शिवकुमार के भी दिल्ली जाने की चर्चा




