गिरिडीह, 31 अक्टूबर . Jharkhand के गिरिडीह जिले में नाबालिग की संदिग्ध स्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है. 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय महजबी परवीन का शव Thursday की शाम उसके घर की छत पर मिला. परिजनों ने Friday को शव के साथ थाना पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह घटना पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह गांव की है. Police के अनुसार, घटना उस समय हुई जब महजबी की मां और बहन पास के घर में हल्दी की रस्म में शामिल होने गई थीं. बताया गया है कि छात्रा घर के बाहर खेल रही थी. जब परिजन लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया और महजबी कहीं नहीं दिखी. पड़ोस के मकान की छत से होकर जब वे अपने घर की छत पर पहुंचे तो बच्ची का शव पड़ा मिला.
घटना की जानकारी फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. मृतका के पिता मोहम्मद इलियास विदेश (Dubai ) में काम करते हैं, जबकि परिवार गिरिडीह में रहता है. परिजन शव को तीसरी प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चंदौरी ले गए, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ कि यह सामान्य मौत नहीं है, बल्कि हत्या हो सकती है.
इसके बाद वे Friday को शव के साथ पचंबा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पचंबा के थानेदार राजीव कुमार Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. Police ने कई लोगों से पूछताछ की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है.
थानेदार ने बताया, “नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो सकती है. मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.”
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
 - सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति
 - आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू
 - सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव
 - त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात
 - Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी





