सीतामढ़ी, 28 अगस्त . बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पूर्व कथित वोट चोरी के विरोध में Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन की शुरुआत सीतामढ़ी से हुई.
Thursday को राहुल गांधी जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मंदिर की पूरी जानकारी दी.
राहुल गांधी के साथ सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित महागठबंधन के कई नेता थे. सभी ने माता जानकी की पूजा अर्चना की. वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन आज राहुल गांधी सीतामढ़ी के रीगा मिल चौक, मनियारी चौक, और बैरगनिया होते हुए ढाका पहुंचेंगे. यहां आजाद चौक, मोतिहारी रोड, चिरैया विधानसभा छतौनी, और गांधी चौक होते हुए उनकी यात्रा मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह पहुंचेगी, जहां ये संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वे बेतिया पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. दरअसल, विपक्ष इस यात्रा के जरिए जहां एसआईआर में नाम काटने का मुद्दा उठा रही है, वहीं सरकार बदलाव को लेकर भी लोगों के पास पहुंच रही है. इस यात्रा में तमिलनाडु के Chief Minister स्टालिन और तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी भी शामिल होकर विपक्ष की एकजुटता का संदेश दिया है. इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता भी राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिला रहे हैं.
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को Patna में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.
–
एमएनपी/केआर
You may also like
निमोनिया कब और कैसे बन जाता है जानलेवा
भारतीय टीम 20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं जीतेगी, आखिर क्यों पूर्व सेलेक्टर ने दिया ऐसा बयान?
ख़ुद को युवक बताता है इच्छाधारी नाग और करना चाहता है नागिन से विवाह`
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक`
प्रशासन ने बाढ़ से जनहानि पर तत्काल उपलब्ध करवाया आर्थिक सहायता