अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ: बंथरा में पुलिस मुठभेड़, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Send Push

Lucknow, 17 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Lucknow में थाना बंथरा Police और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन Lucknow की संयुक्त टीम ने Thursday देर रात को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी राजेंद्र कुमार को Police मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

यह मामला 11 अक्टूबर को सामने आया था, जब शाम करीब 5 बजे थाना बंथरा क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक नाबालिग दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बंथरा में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

Police टीम को Thursday देर रात थाना बंथरा और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की Police टीम हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान भटगांव की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को जब Police टीम ने रुकने का इशारा किया, तो उसने Police टीम पर फायरिंग कर दी.

Police ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वांछित अभियुक्त के पैर में गोली लगी. उसकी पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह निवासी ग्राम हरौनी, थाना बंथरा के रूप में हुई. यह अभियुक्त सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित था और इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह का पुराना आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें चोरी और जुआ अधिनियम के मामले दर्ज हैं.

Police ने उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस और 02 अदद खोखा कारतूस बरामद किए हैं. Police आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इससे पहले Police ने 12 अक्टूबर को अभियुक्त ललित कश्यप को Police मुठभेड़ में गिरफ्तार किया और इसके साथ ही उसी दिन अभियुक्त मेराज को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों ही आरोपी ग्राम हरौनी, थाना बंथरा के निवासी हैं.

एसएके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें