अगली ख़बर
Newszop

झारखंड की पलामू पुलिस ने लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Send Push

पलामू, 24 सितंबर . Jharkhand के पलामू जिले की Police ने पाटन थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को हुई लूट और मारपीट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे उर्फ राजकमल दुबे के साथ उसके सहयोगी गोलू कुमार और विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

यह घटना पाटन थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर हुई थी, जहां तीनों आरोपियों ने एक कार सवार शख्स को अचानक घेर लिया. पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई और फिर उसकी कार छीनकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Police अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई. मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अपने दो सहयोगियों गोलू कुमार और विकास कुमार के नाम का खुलासा किया.

अमित की निशानदेही पर Police ने गोलू और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई.

Police के अनुसार, मुख्य आरोपी अमित कुमार दुबे का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई थानों में शिकायतें दर्ज हैं. Police अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

एसएनसी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें