जम्मू, 24 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में Sunday को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लोगो वाला एक संदिग्ध हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला.
अधिकारियों ने बताया कि सफेद और केसरिया रंग का यह पाकिस्तानी गुब्बारा जम्मू के नई बस्ती इलाके में मिला और उस पर हरे रंग से ‘पीआईए’ लिखा हुआ था.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान की ओर से हवा में छोड़े गए गुब्बारे समय-समय पर सीमा से सटे जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में पाए गए हैं. कभी-कभी, राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भी ऐसी संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं.
पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियार, ड्रग्स और नकदी ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं. इन ड्रोन का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष उपकरण तैनात किए गए हैं.
कई घटनाओं में, इन ड्रोन को आतंकवादियों या उनके ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पेलोड उठाए जाने से पहले ही जमीन पर बरामद कर लिया गया है. एक सप्ताह पहले, सांबा जिले के सीमावर्ती शहर रामगढ़ के एक अग्रिम इलाके में पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लोगो वाला एक ऐसा ही विमान के आकार का गुब्बारा मिला था.
एक पुलिस अधिकारी ने तब बताया था कि हरे और सफेद रंग का यह गुब्बारा जमीन पर पड़ा था. एक अग्रिम चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसे ढूंढ निकाला था. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ड्रोन का उद्देश्य आतंकवाद को बढ़ावा देना होता है, लेकिन पाकिस्तानी चिह्नों वाले गुब्बारों का उद्देश्य सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाना और आम नागरिकों में दहशत पैदा करना माना जाता है.
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी है. भारत ने सख्त संदेश देते हुए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने नौ आतंकी ढांचे नष्ट किए, तो पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था. इस दौरान पाकिस्तान द्वारा जम्मू संभाग में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक ले जाने वाले ड्रोन का व्यापक रूप से उपयोग किया गया था.
श्रीनगर शहर में आकाश में उड़ते देखे गए एक दर्जन से अधिक ऐसे ड्रोनों को सेना ने मार गिराया था. पाकिस्तान द्वारा नागरिक सुविधाओं और रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के बाद बढ़ी हुई तनातनी में, 10 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
–
एससीएच/केआर
You may also like
आज का राशिफल 25 अगस्त 2025 : वृषभ, मिथुन और मीन को आज अनफा योग से मिलेगा चौतरफा लाभ, मनचाही सफलता मिल सकती है
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIRˈ उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वालेˈ भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलूˈ दुःख होंगे दूर
अपनी ही पत्नी के लिए दूसरा पति ढूंढ लाया शख्स शादी भीˈ करवाई वजह जानकर सैल्यूट करने लगे लोग