बीजिंग, 6 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग और सामोआ के राष्ट्राध्यक्ष तुइमालेली इफानो वालेटोआ सुआलावी द्वितीय ने दोनों देशों के राजनयिक संबंध की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजा.
शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और सामोआ के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान का लंबा इतिहास है. राजनयिक संबंध की स्थापना के 50 वर्षों में दोनों देश हमेशा पारस्परिक सम्मान करते हैं, समानतापूर्ण बर्ताव करते हैं, एक-दूसरे का राष्ट्रीय स्वतंत्रता व प्रभुसत्ता की सुरक्षा करने का डटकर समर्थन करते हैं. दोनों पक्षों का Political विश्वास निरंतर गहरा हो रहा है. पारस्परिक लाभ व सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं. सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार हो रहा है. इन उपलब्धियों ने दोनों देशों के कल्याण को बढ़ाया है.
शी ने बल दिया कि मैं दोनों देशों के संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता हूं और आप के साथ परंपरागत मित्रता गहराकर व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय जोड़ने को तैयार हूं.
तुइमालेली इफानो वालेटोआ सुआलावी द्वितीय ने कहा कि राजनयिक संबंध की स्थापना के 50 वर्षों में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का विस्तार होता रहा है. सामोआ चीन से दिए गए मूल्यवान समर्थन का आभारी है. विश्वास है कि दोनों देशों के संबंध निरंतर नई मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

भारत का रुख कर सकती जापान की सुपर फॉर्मूला रेसिंग, भारतीय मोटरस्पोर्ट को मिलेगी जबरदस्त रफ्तार

सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत

देश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने को तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नए विज्ञापन के खिलाफ डाबर की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख

बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की मिमिक्री कर अशनूर कौर ने घरवालों को किया लोटपोट




