नीमच, 7 नवंबर . Madhya Pradesh के नीमच में Friday को एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, हादसा नीमच कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरभड़िया-जावद रोड पर घाटी के समीप सुबह हुआ. जावद थाने में एएसआई मनोज यादव शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज में शिक्षक दशरथ पिता शंभूलाल राठौर (42), निवासी जावद, की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी घटना घटनास्थल पर पहुंचे और Police प्रशासन के खिलाफ विरोध किया.
घायलों में मृतक की पत्नी ललिता (35), पुत्र हर्षित (10), पुत्र जय (6) तथा एक अन्य बाइक सवार Bhopal सिंह पिता नारायण सिंह निवासी अठाना शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अठाना निवासी घायल Bhopal सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए उन्हें भी टक्कर मार दी. उन्होंने आरोप लगाया कि कार चला रहे Policeकर्मी शराब के नशे में थे.
नीमच के अतिरिक्त Police अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि भरभड़िया और महेशपुरिया के बीच यह दुखद दुर्घटना घटी है. गाड़ी चला रहे हमारे एक Policeकर्मी ने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा, कौन सा देश है जहा पर 40 मिनट की ही रात होती है﹒

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एमसीडी एक्शन में, कुत्तों को शेल्टर्स भेजेगा

चुनार किला बनेगा हेरिटेज होटल, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

चुनाव से पहले काले धन की बड़ी खेप पकड़ी गई

शराबी कोˈ काटना किंग कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया﹒




