Patna, 29 सितंबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर Monday को उनके निजी आरोपों को लेकर जमकर आलोचना की. उन्होंने प्रशांत किशोर के आरोपों को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया.
उन्होंने कहा कि प्रशांत ने उनके पिता, ससुर और सास पर व्यक्तिगत हमले किए, जो बेबुनियाद हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आम है. प्रशांत किशोर ने मेरे परिवार और ट्रस्ट पर झूठे आरोप लगाए हैं. मेरी सास का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. ट्रस्ट पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम करता है और सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का मकसद केवल मीडिया में बने रहना है.
शांभवी ने कहा कि उनके परिवार और ट्रस्ट ने पहले भी इन आरोपों का जवाब दिया है, लेकिन बार-बार निराधार दावे किए जा रहे हैं. चुनाव नजदीक है, ऐसे में आरोप लगाना आसान हो जाता है, लेकिन इनका कोई आधार नहीं है. शांभवी ने कहा कि ट्रस्ट अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा और सभी कार्य आचार्य किशोर कुणाल के सिद्धांतों के आधार पर होते हैं.
उन्होंने प्रशांत किशोर पर राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत हमलों से कुछ हासिल नहीं होगा.
एशिया कप के फाइनल में India की Pakistan पर पांच विकेट से मिली रोमांचक जीत पर Prime Minister Narendra Modi ने social media पर पोस्ट कर इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ा. उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर. नतीजा वही-India जीता. हमारे क्रिकेटरों को बधाई.
इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने पीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जिस ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, वह India की आत्मा पर हुए हमले का जवाब था. इससे दुनिया को संदेश मिला कि India अब चुप नहीं रहेगा.
उन्होंने कहा कि अगर India के स्वाभिमान पर कोई वार होगा तो करारा जवाब मिलेगा. शांभवी ने कहा कि India की एकता और ऑपरेशन सिंदूर का संदेश हर क्षेत्र में फैल रहा है—चाहे खेल हो, सामाजिक कार्य हो, राजनीति हो या बिजनेस. स्वदेशी का संदेश हम लोगों के बीच में लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि India विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
BAN W vs PAK W: बांग्लादेश की अख्तर की स्विंग के सामने बुमराह और स्टार्क भी फेल, एक जैसी दो गेंद पर किए दो शिकार
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा