अगली ख़बर
Newszop

नैनीताल क्लब में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी शुरू, मंत्री अजय टम्टा बोले- डाक सेवा आज भी उतनी ही प्रभावी और तेज

Send Push

नैनीताल, 11 अक्टूबर . भारतीय डाक विभाग द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन नैनीताल क्लब में किया जा रहा है. प्रदर्शनी में पोस्टकार्ड और पिक्चर कार्ड को लेकर विस्तारपूर्ण जानकारी दी जा रही है. केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया कि देशभर में डाक विभाग द्वारा पोस्टल और टेली पोस्टल माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि आज कुमाऊं विश्वविद्यालय और एरीज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को डाक सेवा से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि आज भी भारतीय डाक सेवा पहले की तरह ही तेज गति से और प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है.

सड़क निर्माण पर अजय टम्टा ने कहा कि देशभर में बॉर्डर एरिया तक सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है, जिससे लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिल रही हैं और जाम की समस्या में कमी आई है. वर्ष 2026-27 तक सड़क सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने का विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि नैनीताल–काठगोदाम मोटर मार्ग में बरसात के कारण हुए गड्ढों को भरने और मरम्मत का कार्य अब शीघ्र शुरू किया जाएगा. ज्योलीकोट से नैनीताल तक सड़क के ब्लैक टॉपिंग के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसे जल्द जारी कर काम शुरू किया जाएगा. काठगोदाम से ज्योलीकोट तक की सड़क का मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाएगा.

अजय टम्टा ने बताया कि काठगोदाम पुल के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया था, लेकिन अभी तक किसी ने निविदा नहीं ली है. उन्होंने कहा कि ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, अल्मोड़ा, रानीखेत, मजखाली, चौखुटिया, द्वाराहाट, और कर्णप्रयाग तक टू-लेन सड़क निर्माण की डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र स्वीकृति मिल जाएगी.

उन्होंने कहा कि कैंची धाम में जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास सड़क बनाई जा रही है तथा तीर्थस्थल की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए भी डीपीआर तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि क्वारब पुल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, वहीं चंपावत स्वला क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए टीएसडीसी के इंजीनियर और वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं, जिसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाक टिकट प्रदर्शनी को लेकर आज एरीज एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का विशेष सहयोग रहा.

कार्यक्रम के दौरान किसी विशेष विषय पर स्पेशल कवर जारी किया जा सकता है. वहीं कल पिक्चर पोस्ट पोस्टकार्ड भी जारी किए जाएंगे. इन पोस्ट पोस्टकार्ड्स पर नैनीताल के खूबसूरत क्षेत्रों की झलक होगी. उन्होंने बताया कि पर्यटक जब नैनीताल आते हैं, तो वे डाकघर में जाकर नैनीताल की आकर्षक तस्वीरों वाले पोस्ट पोस्टकार्ड की मांग करते हैं. इस क्रम में नैनीताल, भीमताल और नौकुचियाताल जैसे प्रसिद्ध स्थलों के अलावा होली पर्व एवं स्थानीय संस्कृति पर आधारित पोस्ट पोस्टकार्ड भी जारी किए जा रहे हैं.

एमएस/जीकेटी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें