नोएडा, 19 जुलाई . ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने दो शिक्षकों (महेंद्र सर और शैरग मैम) पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया.
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “अगर मेरी मौत होती है, तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मटेरियल के शिक्षक जिम्मेदार होंगे. महेंद्र सर और शैरग मैम ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने मेरा अपमान किया. मैं लंबे समय से तनाव में थी. मैं चाहती हूं कि उन्हें भी वही दुख झेलना पड़े. माफ कीजिए, मैं अब और जी नहीं सकती.”
घटना की सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कमरे की गहन जांच की और सबूत इकट्ठा किए. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया और दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया.
छात्रा के परिजनों और सहपाठियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि छात्रा लंबे समय से कुछ शिक्षकों की ओर से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रदर्शन के दौरान परिसर में तनाव की स्थिति बन गई.
फिलहाल परिसर में शांति बहाल हो चुकी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों और छात्रों ने मांग की है कि दोषी शिक्षकों को कड़ी सजा दी जाए.
–
वीकेयू/केआर
The post शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रा की आत्महत्या मामले में 2 गिरफ्तार (लीड-1) first appeared on indias news.
You may also like
Aaj ka Meen Rashifal 10 August 2025 : मीन राशि राशिफल आज मिलेगा सितारों का साथ, करियर में बढ़ेंगे कदम
कर्नाटकः स्कूली बच्चों के पानी में कीटनाशक मिलाए जाने की घटना के बाद लाए गए नए नियम
साेसाइटी में खाद नहीं, किसान परेशान
रक्षाबंधन: बहनों ने भाईयों की आरती उतारकर बांधी राखी
बालको ने कर्मचारियों और समुदाय के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व