रायपुर, 9 नवंबर . छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Sunday को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने देश के भावी इंजीनियरों को तकनीकी नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए भूमिका निभाने का आह्वान किया.
जम्मू-कश्मीर एलजी ऑफिस ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “एनआईटी रायपुर, छत्तीसगढ़ का दौरा करके और दीक्षांत समारोह में भाषण देकर मुझे बहुत खुशी हुई. भविष्य के लिए तैयार समाज के निर्माण, सतत प्रगति के लिए उभरती तकनीकी चुनौतियों से निपटने और जटिल वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की जिम्मेदारी के प्रमुख क्षेत्रों पर बात की.
एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा Saturday को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने Chief Minister विष्णुदेव साय से मुलाकात की.
छत्तीसगढ़ सीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister निवास कार्यालय, रायपुर में सौजन्य भेंट की और Chief Minister साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया.
उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister विष्णुदेव साय ने उपGovernor मनोज सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सीएम और एलजी की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.
–
डीकेपी/
You may also like

हर स्कूल में राष्ट्रगीत अनिवार्य करेंगे... वंदे मातरम् पर सीएम योगी का बड़ा बयान, एक और बुलडोजर शॉट

चुनाव प्रचार खत्म, 'नामवरों' की उड़ान थमी; अब चर्चा के मुंहाने पर बिहार, जानिए मोदी-शाह ने कितनी रैली की

Liver Infection: शरीर के इस हिस्से में दर्द है, तो इसका मतलब है कि लिवर है डैमेज, इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

Multibagger Stock: कर्ज फ्री कंपनी, जबरदस्त मुनाफा... शेयर है या करोड़पति बनाने की मशीन? सुबह-सुबह 10% से ज्यादा की छलांग

पश्चिम बंगाल में SIR के बाद सुसाइड... हुगली जिले में अब 27 वर्षीय महिला ने बेटी के साथ पिया कीटनाशक




