Mumbai , 28 अक्टूबर . Actor विजय वर्मा और Actress फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म गुस्ताख इश्क का नया गाना ‘शहर तेरे’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने Tuesday को इसके रिलीज की जानकारी दी.
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जो प्यार, जुनून और भावनाओं की कहानी पेश करेगी. वहीं, फिल्म के टाइटल ‘सॉन्ग’, ‘उल्ल झलूल’, और ‘आप इस धूप में’ जैसे गाने मेकर्स ने रिलीज कर दिए हैं.
Tuesday को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “हमारे गानों को दिए गए इश्क को शुक्रिया. अब पेश है एक ऐसा गाना जो आपके दिल और रूह को छू लेगा. शहर तेरे- गाना Wednesday को रिलीज होगा.”
हालांकि, मेकर्स ने गाने से जुड़ी बाकी जानकारी अभी नहीं दी है.
फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इसके गाने देखकर फिल्म को लेकर और भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म में पहली बार विजय वर्मा और फातिमा सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. वहीं, मेकर्स ने इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया है.
विभु पुरी द्वारा निर्देशित ‘गुस्ताख इश्क’ में दिग्गज Actor नसीरुद्दीन शाह और प्रतिभाशाली कलाकार शारिब हाशमी भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में नसीरुद्दीन, विजय वर्मा और फातिमा के प्रेम को एक दृष्टिकोण देते नजर आएंगे.
बता दें, यह फिल्म मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का प्रोडक्शन डेब्यू है, जो स्टेज 5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इसकी सिनेमैटोग्राफी मनुष नंदन ने की है और साउंड डिजाइन रेसुल पूकुट्टी ने किया है. यह फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि क्लासिक और आधुनिक सिनेमा का संगम भी है, और संगीत के लिए मशहूर जोड़ी गुलजार और विशाल भारद्वाज एक बार फिर साथ आए हैं. दोनों पहले भी कई यादगार गाने बना चुके हैं.
फिल्म गुस्ताख इश्क 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




