Ahmedabad, 9 नवंबर . अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इस शताब्दी को परिभाषित करेंगे और हमारा लक्ष्य India को दुनिया का सबसे अधिक सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गौतम अदाणी ने कहा,”हमारा राष्ट्र क्लीन एनर्जी और एआई के इंटरसेक्शन पर खड़ा है, ये दोनों शक्तियां इस शताब्दी को परिभाषित करेंगी.”
अरबपति कारोबारी ने कहा, “विशाखापट्टनम में अदाणी-गूगल साझेदारी India के नेतृत्व वाले एनर्जी-एफिशिएंट एआई फ्यूचर को आकार देने में मदद कर सकती है. हमारा लक्ष्य India को दुनिया का सबसे अधिक सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है.”
गौतम अदाणी ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में India का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी करने पर गर्व है.
बीते महीने अदाणी समूह की कंपनी अदाणीकॉनेक्स और गूगल ने India में सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए साझेदारी का ऐलान किया था. यह डेटा सेंटर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बनाया जाएगा. इसमें करीब अगले पांच वर्षों में 15 अरब डॉलर का निवेश होगा.
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि विशाखापत्तनम में गूगल का एआई हब पांच वर्षों (2026-30) में लगभग 15 अरब डॉलर का एक बहुआयामी निवेश है, जिसमें गीगावाट-स्तरीय डेटा सेंटर ऑपरेशंस, एक मजबूत सब-सी केबल नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा द्वारा समर्थित देश में सबसे अधिक मांग वाले एआई वर्कलोड को संचालन करना शामिल है. इसे अदाणीकॉनेक्स और एयरटेल सहित इकोसिस्टम भागीदारों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा.
इस दौरान गौतम अदाणी ने कहा, “यह सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश से कहीं बढ़कर है. यह एक उभरते राष्ट्र की आत्मा में निवेश है. अदाणी-गूगल साझेदारी राष्ट्र निर्माण के हमारे साझा दृष्टिकोण और 21वीं सदी के उपकरणों से प्रत्येक भारतीय को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. विशाखापत्तनम अब टेक्नोलॉजी के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनने के लिए तैयार है और हम इस ऐतिहासिक यात्रा के आर्किटेक्ट बनकर रोमांचित हैं.”
–
एबीएस/
You may also like

Bhabhi Video : एक से बढ़कर एक हॉट भाभी ने बिखेरा जलवा, सेक्सी वीडियो देख बन जाएंगे फैन

पाकिस्तान ने कुवैत को हराकर छठी बार जीता हांगकांग सिक्सेस का खिताब

राजनाथ सिंह ने क्या कहा कि भड़क गया बांग्लादेश, उगला जहर, मोहम्मद यूनुस के लिए की सम्मान की मांग

Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर शिंदे गुट का बड़ा दावा, कहा- NDA की होगी प्रचंड जीत, नीतीश बनेंगे सीएम

हमास ने शहीद लेफ्टिनेंट हैदर गोल्डिन का पार्थिव शव इजरायल को सौंपा, 11 साल पहले एक ऑपरेशन में हुए थे शहीद




