काहिरा, 19 मई . मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के साथ बैठक के दौरान गाजा पट्टी में तत्काल युद्ध पर रोक लगाने और युद्धग्रस्त क्षेत्र में मानवीय सहायता के प्रवाह को आसान बनाने का आग्रह किया.
मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में अफ्रीका के लिए अमेरिका के वरिष्ठ सलाहकार और अरब, मध्य पूर्वी मामलों पर राष्ट्रपति के सलाहकार मासाद बौलोस के साथ बैठक में ‘गाजा’ पर युद्ध विराम का आग्रह और मानवीय सुविधाओं को सुगम बनाने की अपील की.”
बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व में नवीनतम घटनाक्रमों और क्षेत्रीय स्थिरता को बहाल करने के तरीकों पर चर्चा की. राष्ट्रपति सिसी ने ‘गाजा’ में युद्ध विराम के लिए मिस्र, अमेरिका और कतर की संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों की सराहना की और समन्वय जारी रखने के लिए मिस्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बौलोस ने मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए मिस्र के साथ संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो सभी पक्षों के हितों की पूर्ति करता है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को दोहा में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का एक नया दौर आयोजित किया गया.
रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, “इजरायली वार्ता दल दोहा में सौदे के हर अवसर का लाभ उठाने के लिए काम कर रहा है, जिससे लड़ाई समाप्त होगी, गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए 58 लोगों की रिहाई सुनिश्चित होगी, हमास आतंकवादियों को बाहर निकाला जाएगा, और गाजा को निरस्त्र किया जाएगा.”
इराक की राजधानी बगदाद में आयोजित 34वें अरब शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इजरायली सैन्य अभियानों को रोकने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए अरब की योजना को अपनाने का आग्रह किया था. महमूद अब्बास ने कहा था कि इजरायली कब्जे को समाप्त करके ही फिलिस्तीन में पूर्ण शांति स्थापित की जा सकती है. शिखर सम्मेलन में 22 अरब लीग सदस्य देश के नेता और राजनयिक शामिल थे. क्षेत्र में शांति के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप का विशेष आग्रह किया गया.
–
पीएके/एएस
You may also like
कॉफी की लत से सावधान: ज्यादा सेवन से दिल और हड्डियों को खतरा!
UAE vs BAN 2nd T20I Dream11 Prediction: मुहम्मद वसीम या लिटन दास, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
शिबानी बेदी के पिता का निधन: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
भजनलाल सरकार का सैनिकों को सलाम, राजस्थान के होटलों में अब जवानों को मिलेगा विशेष डिस्काउंट और प्राथमिकता
15वीं मंजिल से गिरने के बाद भी जिंदा बच गया 2 साल का बच्चा, जानें आखिर कैसे हुआ ये चमत्कार