Next Story
Newszop

कांग्रेस के विशेष सत्र की मांग का उदित राज ने किया समर्थन

Send Push

नई दिल्ली, 14 मई . सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के द्वारा संसद के विशेष सत्र की मांग का कांग्रेस नेता उदित राज ने इसका समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के प्रतिनिधि हैं. प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. उन्‍हें ऑपरेशन सिंदूर पर देश की जनता को जानकारी देनी चाहिए.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उदित राज ने कहा कि कारगिल वॉर के बाद भी संसद सत्र बुलाई गई थी और कमेटी भी बैठी थी. उसकी रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी.

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान पर कड़ी कार्रवाई के लिए सभी दल और पूरा देश भारत सरकार के साथ खड़ा था. देश की मांग थी कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. उस समय दो बार ऑल पार्टी मीटिंग हुई, लेकिन उसमें भी प्रधानमंत्री नहीं आए. ऐसे समय में ऑल पार्टी मीटिंग होनी चाहिए और पार्लियामेंट सेशन बुलाना जरूरी है.

अमेरिका की सीजफायर पर मध्‍यस्‍थता पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की जानकारी देश की जनता को देना चाहिए. लेकिन, डोनाल्ड ट्रंप के एक पोस्‍ट से सीजफायर होने का पता चलता है. ट्रंप ने युद्ध रुकवाया या नहीं रुकवाया यह प्रधानमंत्री क्यों नहीं बताते हैं. प्रधानमंत्री को इस बारे में बात करनी चाहिए.

बता दें कि सीजफायर को लेकर कांग्रेस की मांग है कि इस पर संसद में चर्चा की जाए, इस पर विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र में सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी की मांग की है.

भारत-पाकिस्तान के बीच ‘सीजफायर’ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कही थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता की वजह से भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए राजी है.

एएसएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now