Mumbai , 11 अगस्त . अभिनेता प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. इस सीरीज में वह ऐसे गुमनाम नायकों की कहानी लेकर सामने आ रहे हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. एक्टर्स का कहना है कि अब समय आ चुका है कि उन गुमनाम नायकों की कहानी को सामने लाया जाए, जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.
प्रतीक गांधी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “हमें देश के लिए जुटे जासूसों को सम्मान देना चाहिए. आज हम अपने घरों में सुरक्षित और खुशहाल हैं, लेकिन जासूस खतरनाक परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए जूझ रहे हैं. उनकी सफलताएं कभी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आती हैं. ऐसे में इस तरह की कहानियों के जरिए हम उनकी अनसुनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं.”
सनी हिंदुजा ने भी प्रतीक की बात का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “यह सीरीज उन सभी जासूसों को सम्मान है, जिन्होंने अपने निजी हितों और परिवार को दरकिनार कर देश को प्राथमिकता दी. साथ ही, यह उनके परिवारों के साहस को भी सलाम है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को निस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए प्रेरित किया. अब समय है कि हम उनके बलिदानों को सम्मान दें.”
‘सारे जहां से अच्छा’ एक रोमांचक सीरीज है, जो रॉ एजेंट विष्णु शंकर की कहानी पेश करती है. 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज भारत की रॉ और पाकिस्तान की आईएसआई के बीच खुफिया जंग को दिखाती है. उस दौर में हर कदम पर वैश्विक परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा था.
सीरीज में प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा के साथ सुहैल नायर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
यह सीरीज जासूसों की अनकही कहानियों और उनके बलिदानों को दर्शकों तक पहुंचाने का एक प्रयास है, जिसका निर्माण गौरव शुक्ला और भवेश मंडालिया के क्रिएटिव प्रोडक्शन ने बॉम्बे फेबल्स के बैनर तले किया है.
‘सारे जहां से अच्छा’ का प्रीमियर स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा.
–
एमटी/केआर
You may also like
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम मचा रही धूम! हर महीने ₹5500 की पक्की कमाई, 5 साल बाद मिलेगा इतना पैसा
"सरकार ने वोट लूटने के लिए अधिकारियों का इस्तेमाल किया", अखिलेश ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही कर सकताˈ ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
अमेरिकी टैरिफ को PM Modi का जवाब, टेक्नोलॉजी बनेगी भारत की 'ताकत'
पाकिस्तान से एक दिन में 300 परिवार और 350 कैदी अफगानिस्तान भेजे गए