ग्रेटर नोएडा, 16 मई . उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई 15 मई को गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों फैक्ट्री और कंपनियों के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे. पहले उनकी रेकी की जाती थी और फिर चोरी कर उन्हें दूर-दराज इलाकों में छुपा दिया जाता था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बेचने के लिए रील बनाकर डाली जाती थी और फिर खरीददार के संपर्क करने पर उन्हें गाड़ियां बेच दी जाती थीं.
पुलिस के मुताबिक, इन दोनों आरोपियों पर अलग-अलग थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं जिसकी जांच की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन, निवासी रानौली लतीफपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर और प्रियांशू राठी निवासी गुथावाली खुर्द, थाना अगौता, बुलंदशहर के रूप में हुई है. दोनों को भाटी गोल चक्कर से श्मशान घाट की ओर जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस उनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उन्होंने कितनी गाड़ियां चोरी कर उन्हें बेची हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपी नोएडा, दिल्ली और मेरठ स्थित फैक्ट्रियों और कंपनियों के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे. चोरी की गई मोटरसाइकिलों को श्मशान घाट के पास औद्योगिक क्षेत्र के सुनसान प्लॉट में झाड़ियों के बीच छिपा देते थे. फिर इन वाहनों को सोशल मीडिया पर स्टोरी डालकर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.
–
पीकेटी/एकेजे
You may also like
Love Rashifal 17 May : साध्य-शुभ योग में आज कैसा रहेगा मेष से मीन तक सभी राशियों का प्रेम जीवन? जानें विस्तार से
धड़कनों को समझें और जान की चुनौतियों को दें मात
नीरज चोपड़ा ने पहली बार किया ये कारनामा, लेकिन दूसरे स्थान पर रहे
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की आहार आदतों पर बीएचयू में शोध अध्ययन
दुनिया के खत्म होने पर नई रिसर्च : पेड़ राख बन जाएंगे, अगले इतने सालों में पृथ्वी से खत्म होगा ऑक्सीजन