Next Story
Newszop

कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके: तरुण चुघ

Send Push

पटना, 6 मई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. तरुण चुघ ने कहा कि कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर ले.

तरुण चुघ ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार देश की राजनीति में सबसे ज्यादा सेवा करने वाले सूझवान नेता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की अजेय जोड़ी है. इस जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है. दोनों ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया. उन्होंने कहा, “इन दोनों की जोड़ी से इंडी अलायंस में घबराहट है. तेजस्वी यादव का बयान उनकी निराशा का सूचक है.”

मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह आम धारणा हो गई है. मुख्यमंत्री जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसे लेकर हम लोगों को पीड़ा है, लेकिन बार-बार मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि वह ‘टायर्ड’ हो चुके हैं. मुख्यमंत्री को बार-बार यह बताना पड़ रहा है कि कोई उन्हें लेकर उधर चले गए, फलां लेकर चले गए. जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणित कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है, कोई उन्हें इधर लेकर चला जाता है, कोई उन्हें उधर लेकर चला जाता है. खुद को, अपने-आप को प्रमाणित कर रहे हैं.

दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि देश हर स्थिति के लिए तैयार है और पीएम मोदी के साथ खड़ा है. जिन्होंने पहलगाम हमले को अंजाम दिया, वे बख्शे नहीं जाएंगे.

पटना पहुंचे तरुण चुघ ने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पर मंगलवार को बैठक हुई. यह हमारी वचनबद्धता है, राष्ट्र प्रथम के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी जिंदगी काम करता है.

डीकेएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now