रांची, 1 अक्टूबर . ऑनर किलिंग की घटनाएं देश में सबसे ज्यादा Jharkhand में हो रही हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. Tuesday की शाम जारी क्राइम इन इंडिया 2023 रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में ऑनर किलिंग की 38 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से सर्वाधिक 9 Jharkhand में हुई हैं.
खाप पंचायतों के फैसलों और ऐसी घटनाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले Haryana में 6 वारदातें दर्ज हुईं. पंजाब और Madhya Pradesh में 5-5 मामले सामने आए, जबकि उत्तर प्रदेश में 4 और Maharashtra में 3 मामले दर्ज किए गए. बिहार और कर्नाटक में 2-2 घटनाएं हुईं, वहीं छत्तीसगढ़ और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 1-1 मामला दर्ज किया गया.
ऑनर किलिंग उस स्थिति को कहते हैं जब परिवार या समाज अपनी ‘इज्जत’ के नाम पर किसी महिला या पुरुष की हत्या कर देता है. प्रायः यह तब होता है जब कोई युवक या युवती परिवार या जातिगत-सामाजिक परंपराओं के खिलाफ जाकर प्रेम संबंध या विवाह करता है. कई बार दूसरी जाति, धर्म या गोत्र में विवाह, या परिवार की इच्छा के विपरीत संबंध बनाने पर परिजन ही हत्या कर देते हैं.
महिला एवं बाल अधिकारों को लेकर मुखर सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार मोनिका आर्या का कहना है, “एनसीआरबी के आंकड़ों में Jharkhand में ऑनर किलिंग की सबसे ज्यादा घटनाओं की रिपोर्टिंग चौंकाने वाली है. Jharkhand आदिवासी बहुल प्रदेश है, जहां आम तौर पर यह माना जाता रहा है कि स्त्री-पुरुष में भेदभाव अपेक्षाकृत कम है. यदि यह आंकड़ा सच्चाई के करीब है, तो यह गहरी सामाजिक चिंता का विषय है.”
Jharkhand हाईकोर्ट के अधिवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा, “ऑनर किलिंग का हर मामला समाज में गहरी असहिष्णुता और पितृसत्तात्मक सोच का प्रतीक है. भारतीय कानून में हत्या के लिए पर्याप्त प्रावधान हैं, लेकिन ऑनर किलिंग को अलग अपराध के रूप में परिभाषित कर कड़ी सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए. केंद्र और राज्य Governmentों को इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कानून बनाने पर विचार करना चाहिए.”
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
Bank Holiday: 2 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें, अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
भैंस का मांस ढेर सारे रसगुल्ले` और` शराब…इस बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय` रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
बाथटब में मोबाइल चलाना पड़ा भारी: महिला को हुआ हादसा, सोशल मीडिया पर चर्चा
गर्मियों में जुगाड़ का कमाल, महिला ने मुर्गे को बनाया पंखा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो