Mumbai , 15 अक्टूबर . मशहूर Actor पंकज धीर का Wednesday सुबह निधन हो गया. उन्हें बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने के लिए दुनियाभर में पहचान मिली.
उनकी मौत की खबर की पुष्टि उनके सह-कलाकार और ‘महाभारत’ में अर्जुन बने फिरोज खान ने अपने social media पर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर.”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंकज धीर का देहांत 15 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि वह लंबे अरसे से कैंसर का इलाज करा रहे थे, जिसके चलते उनका देहांत हुआ है. वह इससे जंग जीत चुके थे, लेकिन कुछ महीने पहले यह फिर से फैल गया. इस दौरान उनकी एक बड़ी सर्जरी भी हुई थी.
पंकज धीर के निधन से इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूबे हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे Mumbai के विले पार्ले शमशान घाट में किया जाएगा.
पंकज धीर को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका और ‘चंद्रकांता’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘युग’ तथा ‘बढ़ो बहू’ में उनकी अन्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में अभिनय किया, जिनमें ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ शामिल हैं. जहां ‘महाभारत’ ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, वहीं फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ने Bollywood में उनकी मौजूदगी दर्ज कराई. उनके जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.
पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक पिता की तरह एक Actor है. उन्हें ‘जोधा अकबर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2006 में पंकज धीर ने अपने भाई सतलुज धीर के साथ मिलकर Mumbai के जोगेश्वरी इलाके में एक आधुनिक शूटिंग स्टूडियो ‘विसेज स्टूडियोज’ की स्थापना की, जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए लोकप्रिय जगह बन गई.
2010 में उन्होंने Mumbai में एक अभिनय अकादमी भी खोली, जहां प्रसिद्ध Actor गुफी पेंटल को प्रमुख बनाया गया, ताकि नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा सके. इंडस्ट्री में उन्होंने न सिर्फ अभिनय किया बल्कि प्रोडक्शन और मेंटरिंग में भी हाथ आजमाया.
–
जेपी/एएस
You may also like
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया
धनतेरस 2025: जानें इस पर्व का महत्व और भगवान धन्वंतरि की पूजा का रहस्य
अरे हीरो... शुभमन गिल ने आकर कंधे पर रखा हाथ, रोहित शर्मा ने नए कप्तान को गले लगा लिया