मॉस्को, 18 अप्रैल . अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें वीकेंड में यूक्रेन में संभावित युद्धविराम पर रूस की प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच टेलीफोन पर बातचीत के कुछ ही घंटों बाद डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान आया.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, “हम इस सप्ताह, वास्तव में बहुत जल्द, उनसे सुनने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हम करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन हम आपको बहुत जल्द ही बता देंगे.”
रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक लावरोव ने यूक्रेनी संकट के मूल कारणों का व्यापक समाधान करने के लिए अमेरिकी समकक्षों के साथ सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई.
पेरिस में मौजूद रुबियो ने रूसी पक्ष को हाल ही में फ्रांस की राजधानी में उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के बीच हुई मुलाकातों के बारे में जानकारी दी.
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत वसीली नेबेन्ज्या ने कहा कि इस समय यूक्रेन में युद्ध विराम ‘अवास्तविक’ है, क्योंकि कीव ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने में नाकाम रहा है. उन्होंने कहा, “हमने ऊर्जा ढांचे के संबंध में सीमित युद्ध विराम का प्रयास किया था, जिसका यूक्रेनी पक्ष ने पालन नहीं किया. इन परिस्थितियों में, इस समय युद्ध विराम के बारे में बात करना अवास्तविक है.”
18 मार्च को राष्ट्रपति ट्रंप ने संघर्षरत पक्षों के सामने 30 दिनों तक ऊर्जा ढांचे पर हमले न करने का प्रस्ताव रखा था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस पर सहमति जताई और तुरंत रूसी सेना को उचित आदेश दिया. बाद में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भी इस प्रस्ताव का समर्थन करेगा.
हालांकि, यूक्रेन ने 18 मार्च से 16 अप्रैल तक 15 क्षेत्रों में रूसी ऊर्जा साइटों पर हमला किया. हमले ड्रोन और एचआईएमएआरएस सहित विभिन्न तोपखाने के जरिए किए गए.
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास ने शुक्रवार को बताया कि क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि कीव ने रोक का पालन नहीं किया, और रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर हमला करने की कोशिश जारी हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
क्या मंदिर में रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर, जानिए कितना सही और कितना गलत ∘∘
कुंडली मे है ग्रहण, तो इस टोटके से करे दूर, खुशियों की होगी बहार ∘∘
भारत देश का अनोखा मजार, जहां लोग मन्नत पूरे होने पर चढ़ाते हैं घड़ियां, ज्यादा घड़ियां होने पर मजार वाले करते… ∘∘
पुरुषों की छाती बताती है उनका भाग्य. जानिए कैसे?? ∘∘
दिल्ली के इस विद्यालय में दिया जाता है वेदों का ज्ञान, संस्कृत के साथ सिखाई जाती है अंग्रेजी भाषा ∘∘