New Delhi, 9 नवंबर . उत्तर-पश्चिम दिल्ली के थाना सुभाष प्लेस Police ने मात्र 5 दिनों में 6 वर्षीय बच्चे के अपहरण और हमले के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मोहम्मद समीम उर्फ बिथरा (23 वर्ष), निवासी शकूरबस्ती, पंजाबी बाग के रूप में हुई.
आरोपी ने निजी रंजिश के चलते बच्चे का अपहरण किया और उस पर जानलेवा हमला किया था. Police ने बच्चे को रेलवे लाइनों के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में बरामद कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पूरी घटना 3 नवंबर की शाम की है, जब पीड़ित बच्चा घर के पास दुकान पर गया था और लौटा नहीं. अगले दिन सुबह 3:18 बजे परिजनों ने पीसीआर कॉल की. शिकायत पर थाना सुभाष प्लेस में First Information Report नंबर 622/25 दर्ज की गई, जिसमें धारा 137(2) बीएनएस (अपहरण) के तहत मामला दर्ज हुआ. बाद में हमले की पुष्टि पर धारा 140(2) बीएनएस (हमले का प्रयास) भी जोड़ी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुभाष प्लेस सुश्री सृष्टि भट्ट, आईपीएस और एसएचओ इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. टीम में एएसआई मनोज कुमार, हेड constable विकास खान, constable श्यामवीर और constable मोहित शामिल थे. Police ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, cctv फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और बच्चे की तस्वीरें सभी थानों में साझा कीं.
तलाशी के दौरान बच्चा रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल मिला. उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर Police ने आरोपी समीम को शकूरबस्ती से दबोच लिया. पूछताछ में उसने कबूल किया कि बच्चे के परिजनों से पुरानी रंजिश के चलते उसने अपहरण कर हमला किया.
Police उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, “यह संवेदनशील मामला था. टीम ने दिन-रात मेहनत कर न सिर्फ बच्चे को बचाया, बल्कि आरोपी को भी कानून के हवाले किया.” उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि cctv , तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सहयोग ने सफलता दिलाई.
आरोपी समीम कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रखता, लेकिन इलाके में उसकी निजी दुश्मनी की बात सामने आई है. Police अब यह जांच कर रही है कि क्या वारदात में कोई और शामिल था या हथियार का इस्तेमाल हुआ. मामले की जांच जारी है.
–
एससीएच
You may also like

आपके मोबाइल में आया वीडियो असली है या नकली, जान लें AI वीडियो पकड़ने के 6 तरीके

गोवा: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने दूसरी बार आयरनमैन 70.3 दौड़ पूरी की

सोने सेˈ पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी तो सुबह होगा यह चमत्कार﹒

'गलती से भी गलती न हो' भागलपुर में जनता से बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

खाली पेट पिएं Apple Cider Vinegar और शहद, शरीर में दिखेंगे 5 चौंकाने वाले बदलाव!




