Patna, 3 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Friday को पूर्णिया जिले में वंदे India एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत पर दुख जताया.
सीएम नीतीश ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पूर्णिया जंक्शन पर वंदे India Express Train की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद है. इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.”
उन्होंने आगे लिखा, “शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.”
प्रदेश Government ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्य को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
इस घटना से पूरे सीमांचल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. यह दुर्घटना Friday सुबह करीब 5 बजे जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर कस्बा रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास हुई.
एक अधिकारी के अनुसार, मखाना की खेती में लगे पांच युवक दशहरा मेले से पैदल लौट रहे थे और पटरियों के किनारे चल रहे थे, तभी जोगबनी-दानापुर वंदे India एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को पूर्णिया Governmentी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
घायलों में से एक की बाद में मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
कस्बा Police स्टेशन के चौकीदार एमडी हबीउद्दीन ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार युवकों की जान चली गई, जबकि एक का अभी भी इलाज चल रहा है.
Prime Minister Narendra Modi ने 15 सितंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोगबनी-दानापुर वंदे India एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था. इसके तुरंत बाद इस रूट पर नियमित परिचालन शुरू हो गया.
इससे पहले, Thursday को बिहार के कैमूर जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. वाहन में सवार सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया.
–
पीएसके
You may also like
IND vs WI, Highlights: जबरदस्त बैटिंग के बाद टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया
एचपीजेड क्रिप्टोकरेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने दिल्ली समेत कई शहरों में की छापेमारी, पांच गिरफ्तार
मलेशिया दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, टिटिवांगसा पार्क में प्रवासी भारतीयों के साथ साइकिलिंग की
Toll Tax: फास्टैग के अभाव में नहीं देना पड़ेगा दोगुना शुल्क, 15 नवंबर से लागू होने जा रहा है नया नियम
PM Modi On Karpoori Thakur: 'बिहार के लोग सतर्क रहें…कुछ लोग कर्पूरी ठाकुर की जन नायक की उपाधि चुराने की कोशिश में', जानिए पीएम मोदी ने ये कहकर किस पर साधा निशाना?