Mumbai , 21 अक्टूबर . Police स्मृति दिवस के अवसर पर Mumbai के नायगांव Police मुख्यालय के मैदान में आयोजित एक समारोह में शहीद Policeकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फड़णवीस ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर Policeकर्मियों को नमन किया. समारोह में सलामी और परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें Police बल की अनुशासित और गौरवपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर शहीद Police अधिकारियों और कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी वीरता को याद करते हुए उनके बलिदान को राज्य और देश के लिए अमूल्य बताया.
उन्होंने कहा, “हमारे Policeकर्मियों का बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता है. उनकी वीरता और समर्पण समाज की सुरक्षा और शांति के लिए एक मिसाल है.”
इस दौरान उन्होंने Police बल के कल्याण और उनके परिवारों के समर्थन के लिए Government की प्रतिबद्धता दोहराई.
वहीं, दादर Police ग्राउंड में भी एक समानांतर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अधिकारी, नागरिक और गणमान्य व्यक्ति एकत्रित हुए.
समारोह की शुरुआत सुबह Mumbai Police आयुक्त देवेन भारती के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इस अवसर पर Maharashtra की Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला, विभिन्न Police इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और शहीद Policeकर्मियों के परिजन उपस्थित थे.
इस आयोजन में शहीदों की बहादुरी और बलिदान को याद किया गया, जो देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं.
Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “Police स्मृति दिवस हमें उन नायकों को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने कर्तव्य के प्रति अपनी अटूट निष्ठा दिखाई. उनका बलिदान हमें कर्तव्यनिष्ठा और देशसेवा की प्रेरणा देता है.”
Mumbai Police आयुक्त देवेन भारती ने भी शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि Police बल समाज के लिए हमेशा समर्पित रहेगा.
इस अवसर पर Policeकर्मियों ने परेड और सलामी के माध्यम से अपनी अनुशासन और तत्परता का प्रदर्शन किया. शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनके प्रति एकजुटता प्रकट की गई.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
बीएमसी में तबादले और प्रमोशन को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, उद्धव सेना ने की एसआईटी जांच की मांग
'वो हथियार का दीवाना था, उसके पास AK56 थी' मुंबई बम धमाके के पीछे थे संजय दत्त? 32 साल बाद वकीन ने खोले बंद पन्ने
मणिपुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, 4 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
'मैंने और आरती ने जहर खा लिया', प्रेमी का घर पर फोन… दोनों की मौत, दो बच्चों की मां थी महिला!
पहले नहीं मिलाया हाथ, फिर 81-26 से रौंदा... भारत की युवा कबड्डी टीम ने कर दिया पाकिस्तान को बुरी तरह बेइज्जत