राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर के भक्तों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। इस सप्ताहांत मंदिर के पट 6 सितंबर 2025 की रात 10 बजे से 8 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान लगभग 43 घंटे तक भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन का अवसर नहीं मिलेगा। मंदिर कमेटी ने इस व्यवस्था में सभी भक्तों से सहयोग करने का अनुरोध किया है।
चंद्रग्रहण के कारण मंदिर बंद
मंदिर बंद रहने का मुख्य कारण 7 सितंबर 2025 को होने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण है। इस दिन मंदिर के पट रात 10 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। 8 सितंबर को बाबा श्याम का विशेष स्नान और तिलक श्रृंगार किया जाएगा, जिसके बाद शाम 5 बजे से दर्शन पुनः शुरू होंगे। कमेटी ने स्पष्ट किया कि भक्त इस अवधि में मंदिर न आएं और इस व्यवस्था का सम्मान करें।
चंद्रग्रहण का अद्भुत दृश्य
यह चंद्रग्रहण साल 2025 का दूसरा और आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। इसकी अवधि 82 मिनट होगी और इस दौरान चंद्रमा लाल रंग का “ब्लड मून” बन जाएगा। यह खगोलीय घटना न केवल ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि खगोल प्रेमियों के लिए भी एक दुर्लभ और रोमांचक दृश्य प्रस्तुत करेगी। सितंबर माह में अन्य खगोलीय घटनाएं भी होने वाली हैं, जिससे यह महीना विशेष महत्व रखता है।
भक्तों से विशेष अपील
मंदिर कमेटी ने भक्तों से निवेदन किया है कि वे इस 43 घंटे की अवधि में मंदिर का रुख न करें और दर्शन के लिए 8 सितंबर की शाम का इंतजार करें। इससे मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारू रहेंगी और सभी भक्तों के लिए दर्शन आसान होंगे। हर साल खाटूश्याम मंदिर में लाखों श्रद्धालु आते हैं और इस बार चंद्रग्रहण के कारण विशेष व्यवस्था की गई है। कमेटी भक्तों से धैर्य और सहयोग की उम्मीद करती है।
You may also like
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रन से पीटा, आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में दर्ज की पहली जीत
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि` इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
एशिया कप ट्राॅफी दुबई स्थित एसीसी के ऑफिस में लाॅक, चीफ मोहसिन ने दे रखे हैं सख्त निर्देश
बहराइच: 5 वर्षीय बच्ची पर जंगली जानवर ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर
त्रिपुरा : मुख्यमंत्री माणिक साहा ने माकपा-टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- 'जनता से कटे, सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय'