उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने दलित दंपति और उसके परिवार पर कथित रूप से लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह ऊंज थाना क्षेत्र के अनइच्छ गांव की है जब दीपक कुमार पासी ने बंटाई पर लिये खेत में पशु द्वारा उरद की फसल बर्बाद किए जाने की शिकायत गांव के निवासी राजाराम यादव से की।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने शिकायत के हवाले से बताया कि इस बात से गुस्से में आए यादव और उसके परिवार ने दीपक को जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि दीपक की पत्नी को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर पीटा गया और बचाव में आए दीपक के परिजनों पर भी हमला किया। एसपी ने बताया कि दीपक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के बाकी चार सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं। अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को सौंप दिया गया है।
You may also like
नारियल तेल समेत इन चीजों से पाएं फटी एड़ियों से राहत, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 : 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, 8 एमओयू हुए साइन
मुकुल देव की कोरोना के डर ने ली जान! 125 Kg हो गया था वजन, 'सन ऑफ सरदार 2' के को-स्टार विंदू का खुलासा
बॉलीवुड में नए निर्देशकों पर स्टार्स क्यों लगा रहे हैं दांव? 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक हैं शामिल
Big Conspiracy By China Against India: भारत के खिलाफ ये बड़ी साजिश रच रहा चीन!, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा, कहा- पाकिस्तान भी परमाणु जखीरे को बना रहा आधुनिक