Next Story
Newszop

अब बदायूं में चार बच्चों की माँ अपने समधी के साथ हुई फरार, परिजन ने पुलिस से महिला को बरामद करने की गुहार

Send Push
सुनील मिश्रा, बदायूं: अभी अलीगढ़ में सास के दामाद संग फरार होने का किस्सा ठंडा नहीं हुआ कि बदायूं में भी 4 बच्चों की माँ समधी के साथ फरार हो गई है। अजब प्रेम की गजब कहानी ये जिले के दातागंज थाना इलाके की है। यहां के गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का बेटी के ससुर के साथ अनैतिक संबंध हो गए। तीन बार पहले भी महिला ने समधी के साथ भागने की कोशिश की लेकिन किस तरह ऐसा करने से उसे रोक लिया गया लेकिन तीसरी बार बीती रात्रि में महिला समधी के प्रेम में दीवानी होकर माल जेवरात लेकर फुर्र हो गई है। जबकि महिला पर दो पुत्र और दो पुत्रियां है बावजूद भी महिला को ऐसा करते वक्त जरा भी संकोच नहीं हुआ। आइए जानते है पूरा माजरा:दरअसल दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उसका विवाह साल 2002 में हुआ था। पीड़ित पति पर दो बेटे और दो बेटियां है। आरोप है कि बड़ी बिटिया की शादी बदायूं शहर के एक मोहल्ले से 2022 में एक युवक के साथ की थी। पीड़ित पति का आरोप है कि वो पेशे से ट्रक ड्राइवर है इसलिए अक्सर घर से बाहर रहता था। इस दौरान बड़ी बेटी का आरोपी ससुर शैलेंद्र उर्फ विल्लू जोकि रोड़वेज में चालक है। चोरी-चुपके घर आने लगा चूंकि रिश्तेदार था लिहाजा कोई आस पड़ोसी भी कुछ नहीं आने जाने की वजह नहीं पूछता था। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक उसकी पत्नी ममता और समधी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और प्यार परवान चढ़ा तो रिश्ते नातों की सारी सीमाएं लांघ दी। एक दिन पीड़ित के बेटे ने अपने घर में ही माँ को बहन के समधी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा तो बेटा भी हैरान रह गया। बेटे ने जब अपत्ति की तो दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद समधिन महिला समधी के साथ बीती 11 तारीख की रात्रि घर का समान माल जेवरात लेकर ऑल्टो कार से फुर्र हो गई है।इधर पीड़ित पति ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं सीओ केके तिवारी का कहना है कि 17 तारीख को एक प्रार्थना पत्र आया है जिसमें एक महिला अपने समधी के साथ चली गई ऐसा आरोप है जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। क्या बोले पड़ोसी:अजब प्रेम की गजब कहानी को लेकर पडोसियों का कहना है कि महिला का पति ट्रक चालक है। जोकि महीने में एक या दो बार ही घर आता है। महिला ने इसी बात का फायदा उठाया और समधी को अक्सर घर बुला लेती थी। रिश्तेदार होने के नाते हम लोग भी कुछ नहीं बोलते थे। समधी रात्रि 12 बजे ज्यादातर यहां आता और सुबह सुबह ही चला जाता था। इससे साफ जाहिर है कि महिला को वही लेकर फरार हुआ होगा।बहरहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है लेकिन ये मामला अलीगढ के सास-दामाद के बाद समधी के साथ समधिन फरार होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है।
Loving Newspoint? Download the app now