Next Story
Newszop

Guruwar Ke Upay : हर गुरुवार केले की जड़ से करें ये अचूक उपाय, लक्ष्मी नारायण बनाएंगे मालामाल, आर्थिक तंगी होगी दूर

Send Push
Thursday Ke Upay In Hindi : सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है। हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णुजी को समर्पित होता है। इस दिन विष्णुजी की पूजा करने के साथ-साथ केले के वृक्ष की पूजा करने का भी खास महत्व होता है। कहा जाता है कि नियमित रूप से हर गुरुवार के दिन ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और करियर में भी उन्नति मिल सकती है। वहीं, ज्योतिषशास्त्र में गुरुवार के लिए केले के जड़ के कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें विधि पूर्वक करने से व्यक्ति के जीवन से धन की कमी दूर हो सकती है और विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं केले के जड़ के उपाय...
फिजूलखर्ची कम करने और नकारात्मकता दूर करने का उपाय image

हर गुरुवार के दिन पीले या काले रंग के वस्त्र में केले की जड़ को लपेटकर इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें। इस उपाय को करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और घर में प्रवेश नहीं कर पाती है। साथ ही, इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा, अगर अच्छी कमाई होने के बावजूद आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता है तो एक केले की जड़ को गुरुवार के दिन अपने पर्स में जरूर रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी नारायाण की कृपा से फिजूलखर्ची कम हो सकती है और पैसे बचने लगते हैं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से नौकरी में भी सफलता हासिल हो सकती है।


घर में बरकत लाने का उपाय image

पैसों की तंगी से परेशान हैं तो गुरुवार के दिन केले के जड़ और एक हल्दी की गांठ को तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख लें। ऐसा करने से धन की समस्या से निजात मिल सकती है और घर में बरकत आने लगती है। मान्यता है कि इस एक उपाय को करने से लक्ष्मी नारायण की कृपा प्राप्त होती है। जिससे घर से दरिद्रता दूर होने लगती है और घर में सदैव सुख-शांति बनी रहती है। गुरुवार को केले के जड़ का यह उपाय करने से व्यक्ति को विष्णुजी की कृपा भी प्राप्त हो सकती है और घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है।


गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव बढ़ाने का उपाय image

हर गुरुवार के दिन केले की जड़ में कुछ चने की दाल डालें और उस पर एक दीपक भी जला दें। इस उपाय को गुरुवार के दिन करने से गुरु ग्रह का शुभ प्रभाव बढ़ने लगता है। अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो हर गुरुवार के दिन इस उपाय को जरूर आजमाएं। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन लाभ के योग भी बन सकते हैं। मान्यता है कि केले के जड़ में चने की दाल के ऊपर दीया रखकर जलाने से व्यक्ति के घर में सकारात्मकता बनी रहती और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।


विवाह में आ रही बाधा को दूर करने का उपाय image

अगर आपके विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या वैवाहिक जीवन में समस्याओं से परेशान हैं, तो गुरुवार के दिन केले के जड़ को एक पीले रंग के सफेद वस्त्र में हल्दी के साथ लपेट लें। अब इस पोटली को अपनी दाईं बाजू पर बांधें। कहा जाता है कि यह पुखराज के समान काम करता है और गुरु के शुभ प्रभावों बढ़ाता है। अगर आप गुरुवार के दिन यह विशेष उपाय कर लें तो विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होने लगती हैं और जातक के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। माना जाता है कि इस एक उपाय को करने से जीवन में सुख, धन और स्वास्थ्य में भी लाभ मिलता है। इस उपाय को लिवर और किडनी रोग के लिए भी लाभकारी माना जाता है।


इस उपाय से बच्चों की पढ़ाई में बढ़ेगी रुचि image

अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग पा रहा या कुछ भी याद करने में बहुत कठिनाई होती है, तो गुरुवार के दिन केले के जड़ को बच्चों के सिरहाने रख दें। इसके अलावा, अगर संभव हो तो पीले रंग के साफ वस्त्र में केले के जड़ को बांधकर इसे ताबीज की तरह बच्चों को पहना दें। केले के जड़ के साथ कपड़े में पीले रंग की कौड़ी और सरसों भी रखें। इस ताबीज को बच्चों को पहनाने से उनका मन पढ़ाई में लगना शुरू हो सकता है और एकाग्रता भी बढ़ती है। इस उपाय को करने से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now