Next Story
Newszop

MG ने बढ़ाए Comet EV और Gloster के दाम, जानें अब ग्राहकों के जेब पर कितना बोझ बढ़ा

Send Push
MG Comet EV And Gloster Price Increased: एमजी की कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर आई है। जी हां, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी और सबसे महंगी एसयूवी ग्लॉस्टर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एमजी की कॉमेट ईवी जहां 35000 रुपये तक महंगी हो गई है, वहीं ग्लॉस्टर 1.5 लाख रुपये तक महंगी हो गई है। कंपनी ने हालिया लॉन्च विंडसर ईवी प्रो के दाम भी बीते हफ्ते 60 हजार रुपये तक बढ़ा दिए थे और ऐसा इंट्रोडक्ट्री ऑफर खत्म होने के बाद किया गया था। अब आइए, आपको जरा एमजी कॉमेट ईवी और एमजी ग्लॉस्टर की नई कीमतों के बारे में बताते हैं। MG Comet EV के सभी वेरिएंट की नई प्राइसजेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक हैचबैक कॉमेट ईवी की एक्स शोरूम प्राइस पहले 7 लाख रुपये से शुरू होती थी, जो कि अब 35,700 रुपये बढ़कर 7.36 लाख रुपये हो गई है। यह कॉमेट ईवी का बेस वेरिएंट एग्जिक्यूटिव है। इसके बाद एक्साइट वेरिएंट की कीमत 16000 रुपये बढ़ने के बाद 8.42 लाख रुपये हो गई है। एक्साइट एफसी वेरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और नई कीमत 8.82 लाख रुपये है। वहीं, एक्सक्लूसिव और एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट्स की कीमत 5300 रुपये बढ़कर क्रमश: 9.41 लाख रुपये और 9.83 लाख रुपये हो गई है। एमजी कॉमेट ईवी के ब्लैकस्टॉर्म वेरिएंट की प्राइस 5300 रुपये बढ़कर 9.86 लाख रुपये हो गई है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। image MG Gloster के सभी वेरिएंट की नई कीमतेंजेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की सबसे पावरफुल एसयूवी ग्लॉस्टर के बेस वेरिएंट शार्प टर्बो 4X2 7 सीटर की कीमत में सबसे ज्यादा 1.51 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है और नई प्राइस 41.07 लाख रुपये है। वहीं, सैवी टर्बो 4X2 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये बढ़ने के बाद 42.64 लाख रुपये हो गई है। ग्लॉस्टर सैवी टर्बो 4X2 6 सीटर वेरिएंट की कीमत डेढ़ लाख रुपये बढ़कर 42.64 लाख रुपये हो गई है। वहीं, ग्लॉस्टर सैवी ट्विन टर्बो 4X4 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये बढ़ने के बाद 45.53 लाख रुपये हो गई है। ग्लॉस्टर के टॉप वेरिएंट सैवी ट्विन टर्बो 4X4 6 सीटर वेरिएंट की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये बढ़ा दी गई है और नई कीमत 45.53 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
Loving Newspoint? Download the app now