आप अगर कम बजट में अच्छी सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Honda Amaze एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। होंडा सिटी जैसी अन्य सेडान कारों के मुकाबले इसकी कीमत काफी है। प्राइस कम होने के बावजूद यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। अच्छे फीचर्स, माइलेज और आरामदायक कैबिन की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। आप इसे मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। आइए आपको इसकी फाइनैंस डिटेल बताते हैं कि ऐसा करने पर आपकी कितने रुपये की किस्त देनी होगी।
कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होंडा अमेज के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ग्राहक इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी अमेज को कई अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश करती है, जिनकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम 7.41 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, एक्स-शोरूम कीमतें अलग-अलग राज्य और जिलों में अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए गाड़ी खरीदने से पहले अपने जिले में डीलर से मौजूदा कीमतें जान लें। फाइनैंस डिटेल जानने से पहले कार की कीमत जान लेना जरूरी होता है।
इतनी है गाड़ी की कीमत हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे, जो V नाम से आता है। अगर आप इस वेरिएंट को नई दिल्ली में खरीदते हैं तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 7,40,800 रुपये है। फिर इस कीमत में 61,336 रुपये रोड टैक्स (RTO) के लिए और 28,002 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 5,810 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 8,35,948 रुपये हो जाएगी।
फाइनैंस कराने पर बनेगी इतनी EMIआप इस कार को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 6,35,948 रुपयों को बैंक से फाइनैंस कराना होगा। मान लेते हैं बैंक से सात साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 10,557 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप सात साल में कुल 2,50,881 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर चुकाएंगे और आपकी गाड़ी की कुल कीमत 10,86,829 रुपये हो जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यानलोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है। आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त कम हो जाएगी। साथ ही अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
कई वेरिएंट्स में उपलब्ध होंडा अमेज के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ग्राहक इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। कंपनी अमेज को कई अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश करती है, जिनकी नई दिल्ली में एक्स-शोरूम 7.41 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, एक्स-शोरूम कीमतें अलग-अलग राज्य और जिलों में अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए गाड़ी खरीदने से पहले अपने जिले में डीलर से मौजूदा कीमतें जान लें। फाइनैंस डिटेल जानने से पहले कार की कीमत जान लेना जरूरी होता है।
इतनी है गाड़ी की कीमत हम आपको इसके बेस वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल के बारे में बताएंगे, जो V नाम से आता है। अगर आप इस वेरिएंट को नई दिल्ली में खरीदते हैं तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 7,40,800 रुपये है। फिर इस कीमत में 61,336 रुपये रोड टैक्स (RTO) के लिए और 28,002 रुपये इंश्योरैंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 5,810 रुपये अन्य खर्चों के लिए भी जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को जोड़ने के बाद गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 8,35,948 रुपये हो जाएगी।
फाइनैंस कराने पर बनेगी इतनी EMIआप इस कार को 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको बाकी के बचे हुए 6,35,948 रुपयों को बैंक से फाइनैंस कराना होगा। मान लेते हैं बैंक से सात साल के लिए लोन कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो हर महीने आपकी 10,557 रुपये की किस्त बनेगी। इस तरह आप सात साल में कुल 2,50,881 रुपये बैंक को ब्याज के तौर पर चुकाएंगे और आपकी गाड़ी की कुल कीमत 10,86,829 रुपये हो जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यानलोन कराने पर आपकी किस्त कितने रुपये की बनेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोन कितने समय के लिए लिया गया है और ब्याज की दर कितनी है। आप चाहें तो डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकते हैं, इससे आपकी मासिक किस्त कम हो जाएगी। साथ ही अगर आप लोन जल्दी चुका देते हैं तो आपको कम ब्याज देना होगा।
You may also like

गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं, फिर भी वहां से अंजूम खान का बन गया बर्थ सर्टिफिकेट

बिहार में भारी बहुमत से बनने जा रही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार: ब्रजेश पाठक

ONGC Apprentice Recruitment 2025: 2743 पदों के लिए आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक यहां

तुम बीमार हो, अस्पताल चलो... पति ने 11 लाख में किया पत्नी की किडनी का सौदा, ऑपरेशन से पहले खुली पोल

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया 'संसद खेल महोत्सव-पूर्वी दिल्ली' का शुभारंभ




