Next Story
Newszop

MG Windsor Exclusive PRO 17.24 लाख रुपये में लॉन्च, ADAS और V2L जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे, अगले महीने शुरू होगी डिलीवरी

Send Push
MG Windsor Exclusive PRO Price Features: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बीते दिनों भारतीय बाजार में ज्यादा रेंड और अडैस फीचर्स वाली विंडसर ईवी प्रो लॉन्च की और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। लॉन्च के बाद बुकिंग शुरू होते ही इसकी 8000 यूनिट बिक गई और फिर इंट्रोडक्ट्री प्राइस 17.50 लाख रुपये को बढ़ाकर 18.10 लाख रुपये कर दिया गया। अब कंपनी ने विंडसर ईवी प्रो का एक नया किफायती एक्सक्लूसिव वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 17,24,800 रुपये है और बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) के साथ इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये है। इसपर 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर रेंटल लगेगा।
एमजी विंडसर की कीमतें image

एमजी वेरिएंट एक्साइट 38kWh वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (BaaS के साथ) और बैटरी के साथ 13,99,800 रुपये है। वहीं, एक्सक्लूसिव 38kWh वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये (BaaS के साथ) और बैटरी समेत 15,04,800 रुपये है। विंडसर के एसेंस 38kWh वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (BaaS के साथ) और बैटरी समेत 16,14,800 रुपये है। विंडसर ईवी के इन वेरिएंट पर बैटरी रेंटल सर्विस 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर है।


विंडसर ईवी प्रो के दो वेरिएंट image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया द्वारा हाल ही में लॉन्च एमजी विंडसर ईवी प्रो के Essence PRO 52.9kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.09 (BaaS के साथ) और 18,09,800 रुपये (बैटरी समेत) है। अब कंपनी ने विंडसर ईवी प्रो का एक सस्ता वेरिएंट Exclusive PRO 52.9kWh लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 17,24,800 रुपये है और BaaS के साथ कीमत 12.24 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक कार पर आपको बैटरी रेंटल 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर लगेगा। एमजी विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव प्रो की डिलीवरी जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी।


ज्यादा रेंज मिलेगा image

एमजी विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव प्रो की खूबियों की बात करें तो इसमें 52.9 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 449 किलोमीटर (MIDC P1+P2) है। इसमें डुअल टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर के साथ ही काफी कुछ खास मिलता है। 18 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील के साथ ही पर्ल वाइट, स्टारी ब्लैक और टॉरक्वॉज ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में बिकने को तैयार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 15.6 इंच का ग्रैंड व्यू डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आपको सारी जानकारियां मिल जाएंगी।


ये खूबियां नहीं मिलेंगी image

एमजी विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव प्रो के बारे में एक और जो सबसे जरूरी बात है, वो ये है कि इसमें Essence PRO वेरिएंट की तरह लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, वीइकल टू लोड (V2L) और वीइकल टू वीइकल (V2V) जैसी खूबियां नहीं मिलेंगी। आपको अगर ये सारी खूबियां चाहिए तो इसके लिए 85000 रुपये ज्यादा देकर एमजी विंडसर ईवी प्रो एसेंस खरीदना होगा, जिसमें सबकुछ है।


राकेश सेन ने कहीं खास बातें image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) में हेड ऑफ सेल्स राकेश सेन का कहना है कि एमजी विंडसर ईवी प्रो को मिले बंपर रिस्पॉन्स को देखते हुए हम इसका एक्सक्लूसिव प्रो वेरिएंट लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें बड़े बैटरी पैक के साथ प्रीमियम कंफर्ट और कन्वीनियंस मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हमने विंडसर ईवी प्रो का किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है।

Loving Newspoint? Download the app now