Next Story
Newszop

Fortuner के टक्कर की इस फीचर लोडेड SUV को अप्रैल में मिले सिर्फ 4 कस्टमर, लुक और फीचर्स में है धांसू

Send Push
Best Selling Fullsize SUV In India: बीता अप्रैल महीना जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा, लेकिन इस कंपनी की एक कार ने मंथली सेल्स चार्ट में ऐसा परफॉर्म किया है कि आंकड़े की कहानी चिंताजनक हैं। जी हां, यहां बात हो रही है एमजी ग्लॉस्टर की, जिसे पिछले महीने सिर्फ 4 ग्राहक मिले। हालांकि, एमजी मोटर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और विंडसर, जेडएस ईवी और कॉमेट की ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ है। आइए, आज हम आपको एमजी की बीते महीने की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट बताते हैं। एमजी ग्लॉस्टर सबसे कम बिकने वाली कारजेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की मौजूदा समय में सबसे महंगी कार ग्लॉस्टर को बीते अप्रैल में सिर्फ 4 ग्राहक मिले। हालांकि, इससे पहले के महीनों में ग्लॉस्टर की अच्छी बिक्री हो रही थी। बीते 6 महीने के आंकड़े देखें तो नवंबर 2024 में एमजी ग्लॉस्टर को 138 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद दिसंबर 2024 में इस फुलसाइज एसयूवी की 100 यूनिट बिकी। इस साल जनवरी में ग्लॉस्टर को 101 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद फरवरी में इसकी 102 यूनिट और मार्च में 100 यूनिट बिकी। बस अप्रैल महीना ग्लॉस्टर के लिए अच्छा नहीं रहा। एमजी ग्लॉस्टर की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 41.05 लाख रुपये से शुरू होकर 45.53 लाख रुपये तक है। पावरफुल लुक और धांसू फीचर्स वाली इस फुलसाइज एसयूवी में स्पेस और सेफ्टी की भी भरमार है। image एमजी विंडसर ईवी का कहरआपको बता दें कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर विंडसर का कहर है और बीते अप्रैल में इसकी 3660 यूनिट बिकी है। विंडसर ईवी लुक-फीचर्स और स्पेस के साथ ही सेफ्टी के मामले में अच्छी इलेक्ट्रिक कार है और बैटरी-एज-ए-सर्विस के तरह बैटरी रेंटल देकर लोग इसे कम दाम में भी खरीद सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने विंडसर ईवी प्रो लॉन्च किया है, जिसमें बड़ी बैटरी, 449 किलोमीटर की रेंज, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रिक टेलगेट, वीइकल टू लोड (V2L) और वीइकल टू वीइकल (V2V) समेत अन्य सुविधाएं हैं। image एमजी की बाकी कारों के क्या हाल हैं?बीते अप्रैल में एमजी की टॉप सेलिंग विंडसर ईवी के बाद हेक्टर एसयूवी दूसरे स्थान पर रही और इसे 977 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद जेडएस ईवी की 864 यूनिट बिकी और यह तीसरे नंबर पर रही। चौथे नंबर पर एमजी कॉमेट ईवी रही और इसकी 191 यूनिट बिकी। एमजी एस्टर की 133 यूनिट बीते महीने बिकी है और फिर आखिरी पायदान पर एमजी ग्लॉस्टर रही। एमजी ग्लॉस्टर का फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में टॉप सेलिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टिगुआन के साथ ही स्कोडा कोडियाक जैसी गाड़ियों से टक्कर होती है।
Loving Newspoint? Download the app now