Tata Altroz Facelift And Harrier EV Launch Details: टाटा मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट पेश कर रही है, जिनका लोगों को लंबे समय से इंतजार है। जी हां, एक तो मॉडल टाटा हैरियर ईवी है, जिसके बारे में हम सब लंबे समय से सुन रहे हैं और यह इलेक्ट्रिक एसयूवी आखिरकार आगामी 3 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। वहीं, इससे पहले 22 मई को टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने जा रही है और इसमें बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स और धांसू कंफर्ट देखने को मिलेंगे। आइए, आपको इन दोनों अपकमिंग टाटा कारों के बारे में बताते हैं। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का कल होगा दीदारटाटा मोटर्स ने बीते दिनों 2025 टाटा अल्ट्रोज के एक के बाद एक टीजर जारी किए, जिसमें इस प्रीमियम हैचबैक के लुक और फीचर्स के बारे में पता चला। अब 22 मई को इसकी कीमत का खुलासा होगा। माना जा रहा है कि नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को 7 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम तक लॉन्च किया जा सकता है। बाद बाकी इसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें नई 3डी फ्रंट ग्रिल और टाटा का लोगो, रीडिजाइन्ड फ्रंट फेसिया, कनेक्टिंग एलईडी बार, रीडिजाइन्ड हेडलैंप और टेललैंप, फ्लश डोर हैंडल्स, नया इंटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग के साथ ही काफी सारे अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।
टाटा हैरियर जून के पहले हफ्ते में आ रही हैहैरियर ईवी टाटा मोटर्स की इस साल की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसका लोगों को 2 साल से ज्यादा समय से इंतजार है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी पहली झलक दिखलाई थी और अब 3 जून को इसे लॉन्च किया जाएगा। टाटा हैरियर ईवी जहां दिखने में काफी पावरफुल और मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी की सबसे आकर्षक गाड़ी होगी, बल्कि फीचर्स और बैटरी रेंज के मामले में भी बेहतर हो सकती है।
माना जा रहा है इसमें नेक्सॉन ईवी और कर्व ईवी से बड़ा बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और इसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है। बाद बाकी टाटा की और गाड़ियों की तरह ही हैरियर ईवी भी निश्चित रूप से फीचर लोडेड होगी। टाटा हैरियर ईवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा बीई6 समेत अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।
Next Story
सिर्फ 11 दिन के अंतराल में टाटा की दो धांसू कारें हो रही हैं लॉन्च, New Altroz और Harrier EV के लिए जबरदस्त क्रेज
Send Push