बेंगलुरु बेस्ड ईवी कंपनी न्यूमरोस मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई ई-बाइक ‘n - First’ लॉन्च की है, जो कि चलाने में मोटरसाइकल जैसी और यूटिलिटी के मामले में स्कूटर जैसी है। इटली की डिजाइन कंपनी व्हीलब के साथ मिलकर बनाई गई इस ई-बाइक में ग्लोबल डिजाइन और इंडियन इंजीनियरिंग का मेल दिखता है। कंपनी ने पहले 1000 ग्राहकों के लिए एन-फर्स्ट को महज 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने इस बात पर खास जोर दिया है कि यह ई-बाइक को महिलाएं आसानी से चला सकती हैं और यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सस्ता, सुलभ और स्टाइलिश ऑप्शन है। इसकी बुकिंग जारी है।
5 वेरिएंट्स और 2 कलर ऑप्शनअब आपको न्यूमरोस n-First के बारे में विस्तार से बताएं तो यह ई-बाइक 5 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ ही ट्रैफिक रेड और प्योर वाइट जैसे 2 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें 16-इंच के बड़े पहिये लगे हैं, जो सामान्य स्कूटर्स की तुलना में गाड़ी को कहीं ज्यादा स्टैबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करते हैं। जैसलमेर की चिलचिलाती गर्मी से लेकर मनाली की कड़कड़ाती ठंड तक, हर तरह के मौसम में इसे टेस्ट किया गया है।
बैटरी और रेंजन्यूमरोस एन-फर्स्ट की खूबियों के बारे में बताएं तो इसमें दो तरह की बैटरी लगी है। इसके टॉप वेरिएंट i-Max+ में 3kWh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 109 किलोमीटर तक की IDC रेंज देता है। वहीं, 2.5kWh वाले वेरिएंट्स Max और i-Max में लिक्विड इमर्शन-कूल्ड लीथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 91 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस ई-बाइक में PMSM मिड-ड्राइव मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 2.5 kWh की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते हैं, जबकि 3.0 kWh की बैटरी को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
काफी सारे जरूरी फीचर्सन्यूमरोस एन-फर्स्ट में इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की सुविधा भी है। साथ ही इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। इसका IoT प्लैटफॉर्म और मोबाइल ऐप यूजर्स को कई सेफ्टी फीचर्स देता है। इसमें थेफ्ट एंड टो डिटेक्शन, रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, अडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और राइड डेटा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। कंपनी बेंगलुरु, चेन्नै, कोच्चि, त्रिशूर और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में अपना नेटवर्क फैला रही है। यहां बता दें कि n - First के लॉन्च से महज दो महीने पहले ही न्यूमरोस ने अपना एक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Diplos Max+ लॉन्च किया था।
5 वेरिएंट्स और 2 कलर ऑप्शनअब आपको न्यूमरोस n-First के बारे में विस्तार से बताएं तो यह ई-बाइक 5 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ ही ट्रैफिक रेड और प्योर वाइट जैसे 2 कलर ऑप्शन में आती है। इसमें 16-इंच के बड़े पहिये लगे हैं, जो सामान्य स्कूटर्स की तुलना में गाड़ी को कहीं ज्यादा स्टैबिलिटी और कंट्रोल प्रदान करते हैं। जैसलमेर की चिलचिलाती गर्मी से लेकर मनाली की कड़कड़ाती ठंड तक, हर तरह के मौसम में इसे टेस्ट किया गया है।
बैटरी और रेंजन्यूमरोस एन-फर्स्ट की खूबियों के बारे में बताएं तो इसमें दो तरह की बैटरी लगी है। इसके टॉप वेरिएंट i-Max+ में 3kWh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 109 किलोमीटर तक की IDC रेंज देता है। वहीं, 2.5kWh वाले वेरिएंट्स Max और i-Max में लिक्विड इमर्शन-कूल्ड लीथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 91 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस ई-बाइक में PMSM मिड-ड्राइव मोटर का इस्तेमाल किया गया है। 2.5 kWh की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे लगते हैं, जबकि 3.0 kWh की बैटरी को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
काफी सारे जरूरी फीचर्सन्यूमरोस एन-फर्स्ट में इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की सुविधा भी है। साथ ही इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। इसका IoT प्लैटफॉर्म और मोबाइल ऐप यूजर्स को कई सेफ्टी फीचर्स देता है। इसमें थेफ्ट एंड टो डिटेक्शन, रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, अडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और राइड डेटा जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। कंपनी बेंगलुरु, चेन्नै, कोच्चि, त्रिशूर और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में अपना नेटवर्क फैला रही है। यहां बता दें कि n - First के लॉन्च से महज दो महीने पहले ही न्यूमरोस ने अपना एक और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Diplos Max+ लॉन्च किया था।
You may also like

पहाड़ों पर बर्फ, यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? गर्म कपड़े निकाल लीजिए, IMD का आ गया पूर्वानुमान

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने चारों सीटों पर लहराया जीत का परचम, अदिति मिश्रा बनीं नई प्रेसिडेंट, कैंपस में जश्न का माहौल

दीप्ति नवल ने शेयर की 1982 की यूरोप यात्रा की यादगार तस्वीर, परिवार के साथ पुरानी यादें ताजा कीं

Mumbai Local Accident: मुंबई के मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल, जानें अपडेट

खाली पेट कॉफी पीने से बचना जरूरी है, नहीं तो घेर लेंगी कई समस्याएं




