1. मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)

मारुति सुजुकी इग्निस हैचबैक सेगमेंट में आती है। इसको हमेशा से एक शहरी और आसान ड्राइव वाली कार के रूप में पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो बहुत पावरफुल तो नहीं है, लेकिन इसका कम वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे शहर की भीड़ में भी आसानी से चलाने लायक बनाता है। साथ ही इसमें अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस भी मिल जाता है। यह इस लिस्ट में सबसे किफायती कारों में से एक है और उन ग्राहकों को पसंद आती है जो एक छोटी, हटके और चलाने में आसान हैचबैक कार चाहते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख से शुरू होकर 8.12 लाख तक जाती है।
2. हुंडई i20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line)
हुंडई की i20 एन लाइन प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती है, लेकिन यह स्टैंडर्ड i20 के मुकाबले कई स्पोर्टी बदलावों के साथ आती है। इसमें 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है और साथ ही स्पोर्टी सस्पेंशन, डुअल-टिप एग्जॉस्ट और DCT वेरिएंट में पैडल शिफ्टर भी मिलते हैं। यह कार ज्यादा मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख से शुरू होकर 12.56 लाख रुपये तक जाती है। यह कार उन लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती है जिन्हें स्पोर्टी लुक वाली कारें पसंद आती हैं।
3. स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq)
अब बात करते हैं स्कोडा कायलाक की, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। यह एक सब-4-मीटर एसयूवी कार है। यह MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें 1.0-लीटर का TSI इंजन दिया गया है जो करीब 108 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। अपनी 5-स्टार भारत NCAP सेफ्टी रेटिंग के अलावा कायलाक बेहतर हैंडलिंग और रिफाइनमेंट देने का वादा करती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी चाहते हैं। इसका शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 8.25 लाख से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाता है।
4. मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
जब भी 5-सीटर, कॉम्पैक्ट और कंफर्टेबल कारों की बात होती है तो मारुति डिजायर का नाम जरूरी आता है। यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है और यह सबसे ज्यादा माइलेज (25 किलोमीटर) देने वाली कारों में से भी एक है। इसमें 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 हॉर्सपावर और 112Nm टॉर्क देता है। यह भी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है।
You may also like
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा`
दिल्ली में हड़कंप: 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान`
वीडियो में जाने महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय की वैज्ञानिक सोच से बनी खगोलीय वेधशाला की कहानी, जिसे यूनेस्को ने दिया विश्व धरोहर का दर्जा
खेलो इंडिया चैंपियन: 14 वर्षीय मुक्केबाज मोहम्मद यासिर ने किया कमाल, 30 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लिए जीता स्वर्ण