यूजीसी ने एक साल में दो बार एडमिशन की इजाजत का नियम बनाया था, जिसको लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जुलाई- अगस्त और जनवरी- फरवरी में दो बार एडमिशन किए जा सकते हैं। यूनिवर्सिटी पर यह निर्भर करता है कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और सपोर्ट सिस्टम को देखकर दो बार एडमिशन का नियम लागू करें।इसके अलावा त्वरित डिग्री कार्यक्रम (Accelerated Degree programs या ADP) और विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (Extended Degree Programs या EDP) को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी हो गया है। त्वरित डिग्री कार्यक्रम (ADP) या विस्तारित डिग्री कार्यक्रम (EDP) के माध्यम से ग्रेजुएशन पूरी करने का नियम लागू हो गया है। कम समय में पूरा करें कोर्स:ADP के लिए छात्र पहले सेमेस्टर या दूसरे सेमेस्टर के खत्म होने पर यह विकल्प चुन डिग्री पूरी करने के लिए जरूरी क्रेडिट हासिल कर सकेंगे। 3 साल की ग्रेजुएशन में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं और छात्र को 5 सेमेस्टर में अपना कोर्स पूरा करने का मौका मिलेगा। 4 साल की ग्रेजुएशन में 8 सेमेस्टर होते हैं और छात्र के पास 6 या 7 सेमेस्टर में डिग्री पूरी करने का ऑप्शन मिलेगा। 2 सेमेस्टर आगे बढ़ा सकेंगे डिग्री कोर्स:तीन साल की डिग्री ढाई साल और चार साल की डिग्री तीन या साढ़े 3 साल में पूरी कर सकेगा। कम समय में डिग्री पूरी करने के लिए आने वाले आवेदनों में से 10 प्रतिशत को चुना जा सकेगा। EDP सिस्टम में जो छात्र अपनी डिग्री ज्यादा समय में पूरी करना चाहते हैं, वे ज्यादा दो सेमेस्टर तक इसे बढ़ा सकते हैं। 3 साल की डिग्री 4 साल और 4 वर्ष की डिग्री 5 साल में पूरी कर सकते हैं। जब डिग्री मिलेगी तो उसमें एक नोट भी होगा, जिसमें जोड़ा जाएगा कि छात्र ने कम समय या ज्यादा समय में डिग्री पूरी की है।
You may also like
हिंदू धर्म में शराब का सेवन: ब्राह्मणों के लिए पाप का कारण
दहेज प्रथा पर मजेदार प्रतिक्रिया: दूल्हे को चप्पल से पीटते हुए ससुर का वीडियो वायरल
पटियाला में शादी के एक सप्ताह बाद दूल्हे ने की आत्महत्या, पत्नी और सास पर आरोप
बहराइच अस्पताल में मृतक का इलाज करने का गंभीर आरोप
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी का सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन