Next Story
Newszop

IPU Admission 2025: जेईई वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा 'पहला चांस'! आईपीयू ने बताया B.Sc M.Sc में एडमिशन का फॉर्मूला

Send Push
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि बीएससी-एमएससी प्रोग्राम के लिए वो जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) स्कोर को प्राथमिकता देगी। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि दाखिले के लिए स्टूडेंट्स के जेईई स्कोर पर सीट अलॉट की जाएगी। इसके बाद आईपी अपने एंट्रेंस यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईटी) के स्कोर पर सीटें भरेगी। अगर सीटें बच जाती हैं, तो उन स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने सीयूईटी दिया है। अगर तीनों मोड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो यूनिवर्सिटी क्वॉलिफाइंग एग्जामिनेशन की मेरिट पर इन्हें भरेगी। IPU में एडमिशन आवेदन वेबसाइट और लास्ट डेट:अकैडमिक सेशन 2025-26 के लिए सभी अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट और पीएचडी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अप्रैल रात 11:59 बजे तक (ipu.admissions.nic.in और ipu.ac.in) है, इनके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रखे जाएंगे। जिन प्रोग्राम में दाखिले नेशनल लेवल के एंट्रेंस टेस्ट या पिछले क्वॉलिफाइंग एग्जाम मेरिट पर होने वाले हैं, उनके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 7 सदस्यों की हाई लेवल कमिटी:आईपी यूनिवर्सिटी ने नए सेशन 2025-26 में यूजी, पीजी और पीएचडी एडमिशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए 7 सदस्यों की हाई लेवल कमिटी भी बनाई गई है। यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों के निदेशक के नेतृत्व में यह कमिटी स्टूडेंट्स के ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से आई गंभीर समस्याओं का तुरंत समाधान करने का काम करेगी।यूनिवर्सिटी का कहना है कि एडमिशन में आवेदकों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका खयाल यूनिवर्सिटी रख रही है। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए यूनिवर्सिटी ने पहले से ही दाखिले के लिए चैटबॉट और QR कोड की सुविधा है। IPU से जुड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज:कुल मिलाकर 40 हजार से ज्यादा सीटों के लिए आईपी एडमिशन करेगी। आईपी की 18 यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े 106 कॉलेजों में दाखिले होंगे। आईपी यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस अपने 52 कोर्सेज के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 26 अप्रैल से 18 मई तक रखेगी।
Loving Newspoint? Download the app now