IIT Roorkee Recruitment 2025: आईआईटी में पढ़ना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन अगर यहीं आपको अच्छी नौकरी मिल रही हो तो? इससे बेहतर और क्या ही बात होगी। आईआईटी रुड़की ने नॉन टीचिंग के ढेरों पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitr.ac.in पर आवेदन चल रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि बिल्कुल नजदीक तक है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। IIT Roorkee Vacancy 2025: पद की डिटेल्सआईआईटी रुड़की ने किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री/मेडिकल ऑफिसर के लिए एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा/एमफिल/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही पदानुसार अनुभव भी मांगा गया है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- IIT Roorkee Recruitment 2025 Notification PDF IIT Non Teaching Jobs: एज लिमिटलाइब्रेरियन और टेक्निकल ऑफिसर लेवल III पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष से कम से कम होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को एज लिमिट में छूट मिलेगी। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन हेतु 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 800 रुपये है। एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी/आईआईटी रुड़की के रेगुलर अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आईआईटी रुड़की की इस भर्ती में आवेदन करने की तारीख 7 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
You may also like
राजस्थान में अनोखी शादी: 55 वर्षीय दूल्हा और 25 वर्षीय दुल्हन की कहानी
गोरखपुर में दुल्हन ने शादी के बाद 15 लाख के गहने और नकदी चुराई
खगड़िया में एटीएम से 25 लाख रुपये की चोरी, जांच जारी
कानपुर में भाई पर बहन ने लगाए गंभीर आरोप, मां का भी नाम शामिल
छत्तीसगढ़: भिलाई में छात्रा की आत्महत्या, पारिवारिक तनाव का खुलासा