नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान वे नाल एयरबेस भी पहुंचे। पीएम ने सुबह बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। वे बीकानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से देशनोक स्थित मंदिर की ओर रवाना हुए। रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटनप्रधानमंत्री आज 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटनमोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही, वे पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। पीएम का सोशल मीडिया संदेशराजस्थान दौरे को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राजस्थान के अपने दौरे में कई और परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सुअवसर मिलेगा। इनमें अनेक सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं। इनसे जहां आवाजाही की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी और मजबूती मिलेगी।" रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिनउन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।"
You may also like
रात को सोने से पहले पानी पीने के अद्भुत फायदे
टाटा स्टील के सीनियर ऑफिसर, पत्नी और दो बेटियों का फंदे से लटका मिला शव
सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?
शादी के मौसम में स्वस्थ रहने के 5 टिप्स
सलमान खान की सुरक्षा में वृद्धि, बुलेट प्रूफ ग्लास और पुलिस चौकी का निर्माण