Next Story
Newszop

Husband Wife Jokes: जब पति को पत्नी से मजाक करना पड़ गया भारी, पढ़िए मजेदार वायरल जोक्स

Send Push
पत्नी- जब मैं गाने लगती हूं तो आप बालकनी में क्यों चले जाते हो?पति- ताकि लोगों को भ्रम न हो कि मैंने तुम्हारा गला दबाया है।पत्नी ने फिर जो पति का हाल किया वह तो आपलोग जान ही गए होंगेमहिला- बाबा मेरे और मेरे पति के बीच प्यार कम हो गयाजल्दी से कोई उपाय बता दीजिएबाबा- बेटा, शनिवार को व्हाट्सएप और रविवार को फेसबुक का उपवास रखोपहले जैसा प्रेम फिर से तुम दोनों के बीच हो जाएगापत्नी- आप न मुझे बार-बार सॉरी मत बोलोपति- क्यों देवी?पत्नी- क्योंकि मेरे लड़ने का अच्छा-खासा मूड ही खराब हो जाता है।पत्नी-पतिदेव जी आपको मेरे संस्कार या सुंदरता अच्छी लगती है।पति- इस दोनों को छोड़ो मुझे तो तुम्हारा मजाक करने की आदत अच्छी लगती है।
Loving Newspoint? Download the app now