जी हां, आलिया ने ये असरदार हेयर ऑयल तरह-तरह के नेचुरल बीजों से तैयार किया है। ये नुस्खे आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने, हेयर फॉल को रोकने और बालों की ग्रोथ को कई गुना बढ़ाने में मदद करेगा। तो फिर हम रुके किस लिए हैं? आइए जानते हैं इस असरदार तेल को बनाने का तरीका, ताकि जल्दी इस्तेमाल करना शुरू करें और जल्दी असर दिखना शुरू हो जाए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ amy_aliya_devriz)
लंबे बाल होते हैं कई लड़कियों की चाहत

कई लड़कियां चाहती हैं कि उनके बालों की लंबाई कई गुना बढ़ जाए, लेकिन बालों और स्कैल्प की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण उनकी हेयर ग्रोथ इतनी धीमी हो जाती है कि ऐसा लगता है जैसे बाल बढ़ने ही रुक गए हैं। ऐसे में आपके लिए हमारा आज का नुस्खा असरदार साबित हो सकता है और आपकी लंबे बालों की चाहत को पूरा कर सकता है।
हेयर ग्रोथ ऑयल बनाने के लिए क्या चाहिए?
- कलौंजी- 1 चम्मच
- मेथी- 1 चम्मच
- लौंग- 6-7 पीस
- अदरक- 2 इंच टुकड़ा
- नारियल का तेल- 1 कप
ऐसे तैयार करें बाल बढ़ाने वाला तेल
- सबसे पहले आप एक ओखली लें और उसमें कलौंजी, मेथी दाना और लौंग डालकर अच्छे से कूट लें।
- इसके बाद ओखली में 2 इंच करीब अदरक का टुकड़ा डालें और उसे सभी चीजों के साथ कूट लें।
- अब आप एक छोटा पैन लें और उसमें 1 कप नारियल का तेल डालकर अच्छे से गर्म होने के लिए डाल दें।
- हल्की आंच में तेल को गर्म करने और जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो इसमें बीजों और अदरक वाला पेस्ट डाल दें।
- इन सभी चीजों को तब तक पकाएं जब तक की सभी चीजें पककर काली न हो जाएं।
- जब सभी चीजें अच्छे से पक जाएं तो तेल को छानकर एक बोतल में निकाल लें।
- इसे रोजाना अपने बालों पर लगाएं और फिर देखें कैसे आपके बालों की ग्रोथ होने लगती है।
बालों पर अदरक का इस्तेमाल करने के फायदे

आपको बता दें कि हेयर ग्रोथ के लिए अदरक का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं। ये सभी हमारे बालों की जड़ों को मजबूत करने, हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी बनाने, हेयर ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें खूबसूरत बनाने में मदद करते हैं।
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए असरदार तेल
बालों के लिए कलौंजी का इस्तेमाल
बालों के न बढ़ने की समस्या हो या फिर हेयर फॉल और वाइट हेयर की, कलौंजी का इस्तेमाल करके आप अपने बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। कलौंजी में ओमेगा-3, ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन बी, ए और सी पाया जाता है। ये सभी आपके बालों को हेल्दी रखने के लिए फायदेमंद होते हैं और स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को भी दूर रखते हैं।(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
पटना: बर्थडे पार्टी में दोस्त की दगाबाजी, होटल वाले रूम में दिया 'स्पेशल' सॉफ्ट ड्रिंक, फिर...
गलती से भी न करें ये काम, वरना गिर जाएगा CIBIL स्कोर और लोन का सपना टूट जाएगा!
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट का धमाका, टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका
भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
बंगाल : ईडी ने एलएफएस ब्रोकिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 266 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा