Next Story
Newszop

जहां हुई शिव- पार्वती की शादी वहां साड़ी पहन लड़की ने लिए फेरे, 40 हजार का खर्चा और कर ली सबसे सुंदर वेडिंग

Send Push
शादी की डेट तय होते ही सबसे पहले वेन्यू की तलाश शुरू हो जाती है। किसी को ओपन एरिया वेडिंग के लिए चाहिए, तो कोई क्लोज्ड वेन्यू पसंद करता है। लेकिन, अगर भगवान शिव और माता पार्वती की शादी वाली जगह आपको फेरे लेने का सौभाग्य मिल जाए, तो इससे अच्छी बात क्या ही होगी। तभी तो जब से 2018 में उत्तराखंड सरकार ने त्रियुगीनारायण मंदिर को डेस्टिनेशन वेडिंग स्थान के रूप में मान्यता दी। यहां शादियों की गिनती बढ़ती जा रही है।

वहीं, अब एक बेहद ही खूबसूरत शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके सामने करोड़ों की रॉयल वेडिंग भी फेल हो जाएगी। मंदिर के प्रांगण में शादी, करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी, 40 हजार रुपये का खर्चा और सुंदर दूल्हा- दुल्हन के लुक ने शादी में चार चांद लगा दिए। दुल्हन का बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के साड़ी में लुक इतना प्यारा लगा कि वह आपका भी दिल ऐसी शादी करने का हो जाएगा। यकीन न हो तो खुद उनकी तस्वीरें देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @frames_and_stories)
पहले जानिए कैसे कर सकते हैं मंदिर में शादी image

दुल्हा- दुल्हन की तस्वीरों से पहले ये जानना भी जरूरी है कि कैसे वे यहां शादी करने पहुंचे। दरअसल, जब से सरकार से इसे वेडिंग डेस्टिनेशन बनाया है, लोग शिव- पार्वती का आर्शीवाद लेने के लिए यहां फेरे लेते हैं। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसके लिए सबसे पहले 1100 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसके बाद 40 हजार रुपयों में शादी का सारा इंतजाम किया जाता है। यहां 15 लोग लड़की की तरफ से, तो 15 ही लड़के की तरफ से शादी के लिए आ सकते हैं।


मैचिंग कपड़ों में दिखे दुल्हा- दुल्हन image

अपनी इस स्पेशल वेडिंग के लिए शिवांकर अरोड़ा और पारुल अरोड़ा ने पेस्टल कलर के आउटफिट्स चुने, जो पहाड़ों के बीच बेहद सुंदर लगे। जहां दुल्हनिया साड़ी में नजर आईं, तो दूल्हे राजा ने लाइट पिंक टोन में शेरवानी पहनी और उसे वाइट पजामे के साथ पेयर किया। जिसे दुल्हन की साड़ी से मैचिंग ग्रीन फ्लोरल एम्ब्रॉडरी वाले स्टॉल के साथ पेयर किया। जिसमें लगे सितारे इसमें शाइन ला रहे हैं।


ऐसी है दुल्हनिया की साड़ी image

वहीं, साड़ी पहन सुंदर दुल्हन बनीं पारुल का लुक बेहद प्यारा है। हरी साड़ी को वाइट थ्रेड एम्ब्रॉयडरी और मोतियों से सजाया गया है, तो बॉर्डर को मोतियों से हैवी लुक दिया। साथ में डीप नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज इसके साथ पेयर किया। जिस पर कलरफुल फ्लोरल पैटर्न बना है। ऐसे में दोनों का लुक एक-दूसरे को बड़ी ही खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर गया।


मैचिंग दुपट्टा लगा प्यारा image

हसीना ने भले ही भारी-भरकम ब्राइडल लहंगा न पहना हो, लेकिन उनकी साड़ी भी कुछ कम नहीं है। जिसके साथ वह मैचिंग दुपट्टा को सिर पर वेल की तरह ओढ़कर तैयार हुईं। जिसके बॉर्डर को हैवी रखते हुए बाकी सब प्लेन रखा। जिससे ये उनके लुक में बैलेंस ले आया और वह होने वाली ब्राइड्स को ब्राइडल लुक के लिए आइडिया दे गईं।


जूलरी और कलीरे लाए लुक में जान image

दुल्हनिया ने अपने लुक को ग्रीन और पिंक स्टोन वाली खूबसूरत जूलरी के साथ स्टाइल किया। जहां उनका मांग टीका, ईयररिंग्स, नथ और मेहंदी वाले हाथों में पहना लाल चूड़ा प्यारा लगा। वहीं, मखाने और सीपियों से बने कलीरे उनके लुक में चार चांद लगा गए। जिससे पारुल का पेस्टल साड़ी में ब्राइडल लुक देखते ही बना।

Loving Newspoint? Download the app now