मच्छर का काटना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही मामूली सी बात जिंदगीभर का डर छोड़ जाती है। ऑस्ट्रेलिया में 9 साल की एवा जब अपने परिवार के साथ न्यू साउथ वेल्स के कैंपसाइट पर छुट्टियां मना रही थी, तब उसे एक मच्छर ने काट लिया। मच्छर के काटने से बच्ची को खुजली हो रही थी। उसकी 36 वर्षीय मां बेक ने बताया कि उन्होंने एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाई और सोचा कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ठीक इसके उलट हुआ। दिन गुजरते गए और घाव बढ़ता गयापेरेंटिंग साइट Kidspot की रिपोर्ट के अनुसार, बेक बताती हैं, "घाव पहले से बड़ा और लाल हो गया था। एवा ने कहा कि अब ये बहुत दर्द कर रहा है। अगली सुबह तक घाव तीन गुना हो चुका था और वह चल भी नहीं पा रही थी।" परेशान माता-पिता डॉक्टर के पास भागे लेकिन पास के क्लिनिक में अपॉइंटमेंट नहीं मिल सका। मजबूरी में ऑनलाइन नर्स से सलाह ली, जिसने तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी।अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर घाव देखा तो उनका चेहरा भी गंभीर हो गया। क्योंकि घाव घुटने के पीछे था यानी एक जोड़ पर। तुरंत जांच हुई और पता चला कि एवा को स्टैफ इन्फेक्शन हो गया है।पर कहानी यहीं नहीं रुकी, एवा को MRSA (Methicillin-resistant Staphylococcus aureus) हुआ था, जो किसी एंटीबायोटिक से ठीक नहीं होता! इन्फेक्शन पैर के ऊपरी हिस्से तक फैल गया था। स्किन जलने जैसी गर्म, लाल और सख्त हो चुकी थी। लिंफ नोड्स तक सूज चुके थे। मां की एक गलती भारी पड़ीबेक ने बताया, “हमने उस जगह पर सख्त बैंडेज लगाए थे। जब उन्हें निकाला तो स्किन के कई हिस्से उधड़ गए। बस वहीं से संक्रमण फैलता गया और दो दिन में आठ अलग-अलग जगहों पर गोल्डन स्टैफ बन गए।” बेटी को अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रखना पड़ा। रोज दो-तीन बार बड़े हीलिंग पैड्स बदलने पड़ते थे, पानी से भी दूर रखना होता था।अब बच्ची के शरीर पर तो निशान रह ही गए हैं, लेकिन मन में डर उससे भी बड़ा बैठ गया है। वह कहती हैं, “अब एवा किसी भी घाव को छूने से डरती है, उसे लगता है कि वो इंफेक्शन फिर से लौट आएगा। उसने कहा कि क्या ये मेरे शरीर में हमेशा रहेगा?” पूरे परिवार को अब chlorhexidine surgical wash से नहाना पड़ रहा है ताकि संक्रमण दोबारा न फैले।मच्छर के काटे को हल्के में न लें। अगर खुजली बढ़ रही हो, सूजन असामान्य हो या घाव बढ़ता जाए — तुरंत डॉक्टर से मिलें। देर कभी-कभी बहुत भारी पड़ सकती है।
You may also like
उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत का मामला
लुधियाना में सीवरेज जाम: पीजी के लड़कों पर लगे गंभीर आरोप
अमेरिका : भारतीय छात्रा को कार ने रौंदा, इलाज के लिए क्राउड फंडिंग से जुटाए गए पैसे, नहीं बच सकी जान
इंदौर : पश्चिम बंगाल की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन की मांग
Kaiju No. 8 Chapter 125: Kafka और Kikoru की चुनौतीपूर्ण लड़ाई