Next Story
Newszop

ऊपर बुर्का, अंदर शराब… जब पुलिस ने ली तालाशी तो एक-एक करके मिले इतने पैकेट के गिनते रह जाएंगे!

Send Push
शराब तस्करी के लिए बिहार में कभी तेल के टैंकर तो कभी बच्चों के नोटबुक और यहां तक की लग्जरी गाड़ियों का भी उपयोग होता है। लेकिन इस बार तो स्मगलर्स ने हद ही कर दी और एक महिला को बुर्का पहन कर उससे शराब तस्करी करवाने की कोशिश की। मगर पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने पर उन्हें जो मिला वो होश उड़ाने वाला था।

भले ही पुलिस को इस बात कि टिप मिल गई हो कि महिला से शराब की तस्करी कराई जा रही हो, लेकिन पुलिस को भी इस लेवल के स्मगलिंग उम्मीद नहीं थी। क्योंकि तलाशी में महिला के पास से 1-1 नहीं बल्कि, ढेर सारे शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। यह वीडियो बिहार के कटिहार का बताया जा रहा है। जहां उत्पाद विभाग ने बुर्के में शराब तस्करी कर रही एक महिला संध्या देवी को पकड़ा है।
शराब की तस्करी…शराब की तस्करी के लिए तस्कर हर बार कुछ नया और रचनात्मक तरीका खोज निकालते हैं। लेकिन हर बार वह पकड़े जाते हैं। इस बार बिहार पुलिस ने काले रंग का बुर्का पहनी हुई एक महिला को पकड़ा है। जो अपने शरीर पर शराब के टेट्रा पैक बांधकर ले जा रही होती है। वायरल क्लिप में दो महिला पुलिस कांस्टेबल उसकी चेकिंग करते हुए देखी जा सकती है। जब महिला पुलिसकर्मी अपनी चेकिंग के दौरान उसका बुर्का हटाती तो उन्हें ढेर सारी शराब मिलती है। करीब ढाई मिनट के इस वीडियो में शराब तस्करों की प्लानिंग का खुलासा हो जाता है। इसी के साथ यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन लोग अब इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। X पर @dharmendra135 नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार में बुर्के में शराब की तस्करी, शराब की तस्करी में महिलाएं शामिल हैं और उसके शराब तस्करी के तस्करी देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। इस वीडियो को कई X हैंडल्स ने पोस्ट किया है, जिसके चलते इसे लाखों व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिले हैं।

ऐसे बदनाम करते है… image

कमेंट सेक्शन में जहां कुछ यूजर्स ड्राई स्टेट में शराब सप्लाई कराने वाले तस्करों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं तस्करों की रचनात्कता को भी सलामी दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इन तस्करों में इतना दिमाग है तो पढ़-लिखकर कुछ बन क्यों नहीं जाते है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे ही लोग बिहार को बदनाम करते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now