Next Story
Newszop

बिहार: दो दोस्त चला रहे थे 'लोन कंपनी', पहुंची पुलिस तो लगे भागने, गिरफ्त में आते ही खुल गया राज!

Send Push
नवादा: नवादा जिले में साइबर क्राइम पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी लोन कंपनी चलाकर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में साइबर क्राइम से जुड़े उपकरण और नकदी बरामद हुई है। बरामद सामान में नकदी, मोबाइल, सिम कार्ड व दस्तावेज शामिलगिरफ्तार आरोपियों की पहचान चकवाय गांव निवासी 19 वर्षीय छोटू कुमार और 23 वर्षीय देवनंदन कुमार के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं। पुलिस ने इनके पास से ₹1.35 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 9 पैन कार्ड, 16 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, 9 पासबुक, 3 चेकबुक समेत अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। बजाज फाइनेंस, इंडिया बुल्स जैसे नाम का इस्तेमालदोनों आरोपी बजाज फाइनेंस, इंडिया बुल्स धनी फाइनेंस और अल-खैर इस्लामिक फाइनेंस जैसी नामचीन कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को झूठे लोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे। प्रतिबिंब पोर्टल से मिले संदिग्ध नंबरों के आधार पर की गई कार्रवाईएसआईटी की इस टीम में साइबर थाना के वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक समेत 11 सदस्य शामिल थे। टीम ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर यह छापेमारी की। लगातार बदल रहे ठिकाने, जिलेभर में फैलता जा रहा साइबर क्राइमपुलिस सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदलकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद नवादा जिले के कोने-कोने में इनका नेटवर्क फैलता जा रहा है, जिससे साइबर क्राइम की चुनौती और बढ़ गई है। इस पूरे मामले में साइबर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
Loving Newspoint? Download the app now