इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक नव विवाहिता के शब्द दिल को झकझोर देने वाले हैं। अतिरिक्त दहेज की डिमांड पूरी न करने पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला मायके पहुंचकर दर्द बयान करते हुए बोली, पापा मैं ससुराल नहीं जाऊंगी मार डालेंगे। इतना ही नहीं दहेज के दानवों की सख्ती से भूख से व्याकुल महिला ने ससुराल में रहने के दौरान बाथरूम में छिपकर खाना खाया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पति समेत 6 ससुरालियो पर दहेज उत्पीड़न के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के करचलपुर गांव निवासी गोविंद अग्निहोत्री ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने 4 मार्च 2024 को अपनी बेटी मनु देवी का विवाह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सौंह (महरहा) गांव के रहने वाले नरेंद्र तिवारी के बेटे अंकित कुमार उर्फ कैलाश से की थी। शादी में हैसियत के अनुसार लाखों रुपए नगद के साथ दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था। कम दहेज का ताना देकर 2 लाख की डिमांड इसके बाद बीच में मायके आने जाने पर महिला ने बताया कि उसे पति के साथ सास बीना, ससुर नरेंद्र, ननद रिंकी, देवर रिंकू व मामी सास अरुणा कम दहेज का ताना देकर आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते हैं। साथ ही दहेज में और 2 लाख की मांग की। इसके अलावा बिजली के बकाया बिल के साथ अन्य कर्ज भरने के लिए भी अलग से रुपए मांगे। आरोप है कि बीते 28 फरवरी को लड़की के पिता गोविंद घर पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान दामाद कैलाश अपनी ससुराल करचलपुर पहुंचा और मनु को अकारण पीटने लगा। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश घर में मौजूद सास के मना करने पर पत्नी का गला दबा कर जान से मारने की कोशिश भी की। इसके बाद गाली गलौज देकर चला गया। जब पिता बाहर से घर लौटे तो बेटी ने ससुराल में रहने के दौरान अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताते हुए फफक पड़ी। साथ ही बताया कि भूखा प्यासा एक कमरे में बंद कर ताला लगा देते हैं। बाथरूम में छिपकर खाया खाना इतना ही नही सख्ती का आलम यह है कि कई बार तो महिला ने बाथरूम में छिपकर खाना भी खाया। मनु ने रुंधे गले से कहा, पापा मैं ससुराल नहीं जाऊंगी ये लोग मुझे मार डालेंगे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, ननंद व देवर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ अन्य धाराओं में के दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे